
अंबिकापुरः छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर के अचीवर पब्लिक स्कूल में बोर्ड परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। यहां एक साथ 32 परीक्षार्थी सामूहिक रूप से नकल करते पकड़े गए है।
दरअसल, गुरूवार को 10वीं कक्षा के विज्ञान विषय की परीक्षा थी। इस स्कूल में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थीयों को सामूहिक रूप से नकल कर रहे थे। इसी दौरान परीक्षा केंद्र में उड़नदस्ता टीम ने दबिश दी और सामूहिक नकल करते 32 परीक्षार्थियों को पकड़ लिया। वहीं उड़नदस्ता की टीम इस मामले पर कार्रवाई करते हुए परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष को हटा दिया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है। कोरोना महामारी के चलते इस बार परीक्षार्थी अपने अपने स्कूल दे रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए है।