
रायगढ़। 13वें कटक महोत्सव में,कथक आयोजित किया गया जिसमें रायगढ़ जिले की तरफ से छात्राओ की टीम ने भी भी भाग लिया था जहां रायगढ़ का टीम ने प्रथम स्थान पा कर रायगढ़ जिले का नाम रोशन किया है
ज्ञात हो कि ऐसे कई कार्यक्रम में प्रदेश का हुनर खुलकर सामने आ रहा है और छत्तीसगढ़ के हुनर का पूरे भारत में कई ऐसे मंच पर नाम रोशन किया है इस बार नारी शक्ति ने कथक उत्सव कटक में प्रदर्शन कर रायगढ़ जिले का मान बढ़ाया
शिक्षका सोमा दास ने बताया कि कथक नृत्य उत्सव कटक में रायगढ़ की नारी शक्ति ने जोरदार प्रदर्शन किया है और प्रथम स्थान प्राप्त किया है इसी टीम में मोक्षा शर्मा,इसमिधा रवानी,सोनल मौर्य, हंसिका मौर्य, अंकिता मानिक, शामिल रही रायगढ़ पहुँचने पर रायगढ स्टेशन में स्वागत किया
इस में पत्रकारों ने भी पुष्प गुच्छ देकर अपनी नारी शक्ति का स्वागत किया जिसमे मुख्य रूप से मंजुल दीक्षित,लाला शुक्ला, संजय शर्मा, नरेंद्र चौबे,निमेष पाण्डेय व अन्य लोग रहे शामिल














