
रायगढ़. जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए लगातार लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है। हालांकि लोगों को राहत पहुंचाने के लिए गली-मोहल्लों में फल व सब्जी बेचने की छूट मिली है, लेकिन कुछ विक्रेताओं द्वारा मेन रोड पर ठेला लगातार बेचते पाए जाने पर कोतवाली टीआई ने थाने में उनकी एक घंटा तक क्लास लगाई है।
चौथे फेज का लॉकडाउन 16 मई तक लागू किया गया है। इस दौरान बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुछ खास छूट नहीं दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा सब्जी व फल विक्रेताओं को गली-मोहल्ले में बेचने की छूट मिली है, लेकिन बुधवार को सुबह से ही शहर के मुख्य मार्ग पर ठेला लगातार दर्जनभर विक्रेता बेचते पाए गए। इसकी सूचना मिलते ही सुबह के समय ही कोतवाली टीआई मनीष नागर अपने दल-बल के साथ निकले और सभी को ठेले सहित कोतवाली थाना में खड़ा करा दिया। इस दौरान पहले तो इन सभी विक्रेताओं को लाईन में खड़ा कराकर जागरूकता का पाठ पाढ़ाया। साथ ही उनको शासन द्वारा जारी गाइड लाईन के नियमों को बताते हुए कहा कि सब्जी व फल सभी लोगों को जरूरत है, लेकिन जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सिर्फ गली-मोहल्ले में ही बिक्री करना है। ताकि लोगों को घर पर ही सब्जी उपलब्ध हो। ताकि लोग घर से बाहर न निकले। ऐसे में अगर सभी विक्रेता मुख्य सडक़ पर ठेला लगाकर बिक्री करेंगे तो लोगों को मजबूरन घर से बाहर निकलना पड़ेगा। ऐसे में कोरोना संक्रमण कम होने के बजाय और बढ़ेगा।