गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज:
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर ने चार थाना प्रभारियों के तबादले किए हैं प्रशासनिक दृष्टिकोण से किए गए इन तबादलों में छुरा के थाना प्रभारी शोभाराम मंडावी को यातायात प्रभारी महिला सेल अजाक तथा रक्षा टीम का प्रभारी बनाया गया है
इसके अलावा गरियाबंद अजाक थाना में पदस्थ निरीक्षक वेदवती दरियों को छुरा का थाना प्रभारी बनाया गया है अमलीपदर के थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन कुमार राजपूत को शोभा का थाना प्रभारी बनाया गया है वहीं शोभा के थाना प्रभारी संतोष कुमार जायसवाल