
छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र=8815207296
गरियाबंद- पाण्डुका वन परिक्षेत्र फुलझर वन रक्षक श्री राहुल श्रीवास ने कल्पतरु पोस्ट न्यूज़ को बताया। दंतैल हाथी का वापसी हो गया है सोरिद बोरिद से गनियारी बांध की ओर आगे बढ़ गया है। फिगेश्वर वन परिक्षेत्र से पाण्डुका वन परिक्षेत्र में प्रवेश करने की संभावना है वन विभाग द्वारा ग्राम फुलझर जमाही में कोतवार के माध्यम से मुनादी करा कर ग्रामीण लोगों को अलर्ट किया गया है। ग्राम बोरिद में सुबह सौच के लिए गई एक महिला को दंतैल हाथी ने कुचल कर मार डाला महिला की मौके पर मौत हो गई। जिससे ग्रामीण अंचल में दहशत है। फुलझर वन रक्षक श्री राहुल श्रीवास ने ग्रामीण लोगों से अपील की है हाथियों से दुरी बनाए रखे हाथियों का खेदा ना करें ऐसा करना बहुत ही खतरनाक हो सकता है जंगल से लगे घर के लोग किसी पक्के मकानों में चले जाएं पटाखे का इस्तेमाल ना करें हाथियों का रास्ता ना रोके क्योंकि जंगली हाथी आक्रामक होते हैं वन विभाग द्वारा बताए जा रहे बातों पर अमल करें। और अधिक अपडेटगरियाबंद (रिपोर्ट योगेश्वर साहु)- पाण्डुका वन परिक्षेत्र फुलझर वन रक्षक श्री राहुल श्रीवास ने कल्पतरु पोस्ट न्यूज़ को बताया। दंतैल हाथी का वापसी हो गया है सोरिद बोरिद से गनियारी बांध की ओर आगे बढ़ गया है। फिगेश्वर वन परिक्षेत्र से पाण्डुका वन परिक्षेत्र में प्रवेश करने की संभावना है वन विभाग द्वारा ग्राम फुलझर जमाही में कोतवार के माध्यम से मुनादी करा कर ग्रामीण लोगों को अलर्ट किया गया है। ग्राम बोरिद में सुबह सौच के लिए गई एक महिला को दंतैल हाथी ने कुचल कर मार डाला महिला की मौके पर मौत हो गई। जिससे ग्रामीण अंचल में दहशत है। फुलझर वन रक्षक श्री राहुल श्रीवास ने ग्रामीण लोगों से अपील की है हाथियों से दुरी बनाए रखे हाथियों का खेदा ना करें ऐसा करना बहुत ही खतरनाक हो सकता है जंगल से लगे घर के लोग किसी पक्के मकानों में चले जाएं पटाखे का इस्तेमाल ना करें हाथियों का रास्ता ना रोके क्योंकि जंगली हाथी आक्रामक होते हैं वन विभाग द्वारा बताए जा रहे बातों पर अमल करें।