
भाजपा अपनी गलतियों पर पर्दा डालने लगा रही – प्रतिपक्ष नेत्री कांग्रेस
भाजपा अपनी गलतियों पर पर्दा डालने लगा रही आरोप भाजपा की महिला प्रतिपक्ष नेता पूनम सोलंकी जी स्वयं एक महिला है और रायगढ़ में उनकी सरकार भी है एक बार भी पीड़िता को लेकर अब तक चुप थी कुछ नहीं बोली ना ही भाजपा से कोई नेत्री पीड़िता से मिलने गई और जब आज काँग्रेस पीड़िता के साथ उसे न्याय दिलाने एवं अन्य महिलाओं की सुरक्षा व बढ़ते अपराध पर नियंत्रण लगाने की मांग की मांग हेतु सड़क पर उतरी तो प्रतिपक्ष नेत्री को तकलिफ होने लगी वे कांग्रेस पर ओछी राजनिति करने का आरोप लगा रही हैं जबकि खुद ओछ राजनिति कर रही हैं
क्या पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग करना,जिले में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण लगाने की मांग करना, महिलाओं की सुरक्षा की मांग करना ओछी राजनीति है शायद भाजपा प्रतिपक्ष नेत्री के लिए है क्योंकी भाजपा मुद्दों को उठाना नहीं चाहती दबाना चाहती है वर्ना महिला प्रतिपक्ष को कांग्रेस के पीड़िता से मिलने पर दिक्कत नहीं होती
नेता प्रतिपक्ष व भाजपा की नेत्रीयां पीड़िता व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कुछ भी बोलने से पिछे हटते नजर आ रही हैं खैर वो तो भाजपा के DNA मे है प्रतिपक्ष नेत्री पीड़िता की पहचान जाहिर वाली बात बोलकर अपनी गलती छुपाना चाहती है ओछी राजनीति तो भाजपा करती है आज पूरी भाजपा को शर्म आना चाहिए छत्तीसगढ़ मे इस प्रकार की घटना पहले कभी नहीं हुई यदि आज प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार होती तो यही प्रतिपक्ष नेत्री कांग्रेस के खिलाफ कितने बयान देते नजर आती जो आज कांग्रेस पर आरोप लगा रही है