गर्माया हिंदी मीडियम स्कूलों को बंद करने का मामला, स्कूल बचाओ संघर्ष समिति ने किया मंगलवार से अनिश्चिकालीन आंदोलन का ऐलान

रायगढ़:शहर में पुराने नटवर स्कूल का नाम बदलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसके साथ ही जिले के 9 ब्लॉक में संचालिक हिंदी मीडियम स्कूलों के बंद करने का मामला भी गर्मा गया है। इस मामले में स्कूल बचाओ संघर्ष समिति ने मंगलवार से अनिश्चिकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है। खास बात ये है कि रायगढ़ राजपरिवार के साथ ही बीजेपी ने भी इस को समर्थन दिया है।

दरअसल जिले के सबसे बड़े और पुराने नटवर हायर सेंकेंडरी स्कूल को जिला प्रशासन ने आत्मानंद विद्यालय में तब्दील कर दिया है। इतना ही नहीं हिंदी मीडियम के बच्चों को नए सत्र से दूसरे स्कूल में शिफ्ट करने की तैयारी भी कर ली है। इसे लेकर ही स्कूल बचाओ संघर्ष समिति ने मोर्चा खोल दिया है।

 

लोगों का कहना है कि प्रशासन ने बिना आम सहमति के नाम बदल दिया। इतना ही नहीं स्कूल के शिक्षकों का तबादला कर दिया गया है और अब स्कूल को चुपके से बंद करने की तैयारी है। वहीं बीजेपी ने भी आपत्ति जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button