
नारायणपुर : सुरक्षाबलों पर नक्सलियों का बड़ा हमला, बस में किया ब्लास्ट, तीन जवान शहीद, कई घायल
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों की बस पर हमले की खबर आ रही है. नक्सलियों ने सुरक्षाबालों की बस को निशाना बनाया है. सुरक्षाकर्मियों की बस में ब्लास्ट किया गया है. ब्लास्ट में कई सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से तीन जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कई घायल हुए हैं
एसपी मोहित गर्ग ने इस हमले की पुष्टि की है. ये हमला कदेनार और मंदोडा के बीच में हमला हुआ है. डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि इस हमले में डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड के तीन जवान शहीद हो गए हैं. जबकि कुछ घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये ब्लास्ट IED से किया गया था.