गली के गुंडों की तरह लड़ रहीं कालेज की ये लड़कियां: एक दूसरे पर कर रहीं गालियों की बौछार, गालियां भी ऐसी कि सुनकर लड़के शरमा जाएं

दुर्ग। कॉलेज पढ़ने वाले लड़कों के गुटों में झगड़े की तो कई कहानियां आपने सुनी और देखी होंगी। लेकिन कालेज पढ़ने वाली दो लड़कियां कालेज ग्राउंड में एक दूसरे का बाल पकड़कर खींचते और पटका-पटकी करते दिखें तो थोड़ा अजीब लगता है और आश्चर्य भी होता है। ऐसा ही कुछ हुआ है दुर्ग के सांइस कॉलेज में। यहां की दो छात्राएं आपस में एक दूसरे के साथ गुत्थमगुत्था करती दिख रही हैं। इतना ही नहीं वे एक दूसरे को भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रही हैं। इस अभूतपूर्व लड़ाई का वीडियो इन दिनों अंचल में खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा कि बीकॉम फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर की छात्रा के बीच ये मारपीट चल रही है। विवाद का कारण भी मामूली बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button