
कोसीर । नव सृजन जिला सारंगढ़ के कोसीर मुख्याल के गांव लेन्ध्रा छोटे में 02 अक्टूबर 2021 को महात्मा गांधी जी की 152 वीं जयंती के अवसर पर रायगढ़ जिला सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग दुवारा अस्पृश्यता निवारण के अंतर्गत सामाजिक समरसता एवं सदभवना शिविर का आयोजन रखा गया है ।
2 अक्टूबर का दिन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस दिन भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म हुआ था। 2 अक्टूबर को हर वर्ष गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। अंग्रेजों से आजादी दिलाने में महात्मा गांधी का विशेष योगदान रहा है। इस साल महात्मा गांधी की 152वीं जयंती मनाई जाएगी। महात्मा गांधी को बापू के नाम से भी जाना जाता है। 2 अक्टूबर को हर साल अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस भी मनाया जाता है। सत्य और अहिंसा को लेकर बापू के विचार हमेशा से न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। गांधी जयंती के दिन स्कूल, कॉलेजों में वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन होता है।
02 अक्टूबर को लेन्ध्रा में आयोजित कार्यक्रम में अस्पृश्यता पर पूरी कार्यक्रम की थीम होगी जो सुबह 11 बजे से आयोजित होगी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे होंगे वही कार्यक्रम के अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू मालाकर करेंगी । वही विशिष्ट अतिथि अनुसूचित जाति आयोग सदस्य राज्यमंत्री श्रीमतीं पद्मा घनश्याम मनहर ,अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ अरुण मालाकर ,सभापति जिला पंचायत रायगढ़ श्रीमतीं अनिका बिनोद भारद्वाज ,उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़ गनपत जांगडे ,जनपद सदस्य नरेश चौहान एवं लेन्ध्रा ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती शशि संतोष टण्डन की आतिथ्य में कार्यक्रम इन आयोजन होगा ।