
गांव के सुख-शांति के लिए मनाया गया माता पहुंचनी
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा गरियाबंद ग्रामीण सेवा समिति के तत्वावधान में हर साल की तरह इस साल भी ग्राम मड़ेली में 27 जुलाई दिन सोमवार को शीतला माता मंदिर में माता पहुंचनी का त्योहार मनाया गया। इस त्योहार में ग्राम के बैगा एवं ग्राम प्रमुखों द्वारा झांझ मंजीरा, की करताल ध्वनि बीच भक्त भजन कीर्तन करते हुए गांव में भ्रमण करते हुए देवी-देवताओं की पूजा अर्चना की गई , और मां शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना कर जस गीत भजन संध्या किया गया।साथ ही हल्दी तेल से बने ठंडाई को समस्त ग्रामवासियों के ऊपर नीम के पत्तों के द्वारा डाला गया, जिसमें महिलाएं तथा बच्चे ज्यादा उत्साहित रहे एवं अधिक संख्या में भाग लिए। पुर्वजों के अनुसार यह ठंडाई हमारे लिए हमारे गांव के बहुत महत्वपूर्ण है। बरसात के शुरूवाती दौर में यह त्योहार मनाया जाता है,ताकि हमारे गांव में कोई विघ्न बाधा उत्पन्न न हो और जो विघ्न बाधा है वो शान्त हो जाता है। यह माता पहुंचनी त्योहार छत्तीसगढ़ में प्रायह हर जिले के हर गांव में धूम धाम से मनाया जाता है।
जिसमें – ईश्वर निर्मलकर(अध्यक्ष) माधव निर्मलकर(सचिव), गोवर्धन ठाकुर (सहसचिव), गिरधारी सेन,(कोषाध्यक्ष), , गणेश साहू, गजेन्द्र ठाकुर, अमृत ठाकुर ,भीखम ठाकुर,किशन नंदे, जीवन टाण्डे,रामखिलावन,कचरु राम, डॉ मोहन साहू,वेशनारायण ठाकुर,बेदराम सागर,राजू ध्रुव,रुद्र नेताम,लोचन,सुप्रीतदास, तिलक यादव भारत ध्रुव,प्यारे,चमरु, भाव सिंग(बैगा), रामचरण ठाकुर(बैगा),लखन कोटवार एवं अधिक संख्या ग्रामवासी उपस्थित रहे।