
नेता प्रतिपक्ष ने कहा पुनरावृति रोकने पुलिस एफआईआर दर्ज करे
रायगढ :- नगर निगम परिसर में अश्लील गालियाँ देने वाली काँग्रेस महिला जिलाध्यक्ष को पद से बर्खास्त करने की माँग करते हुए नेता प्रतिपक्ष पूंनम सोलंकी ने कहा कि निगम परिसर में इस तरह से महिला जिलाध्यक्ष द्वारा गाली गलौज व धमकी व वाद विवाद की वजह से चुने हुए पार्षद स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे है l पुलिस प्रसाशन को इस मामले में संज्ञान लेते हुए महिला जिलाध्यक्ष पर तत्काल एफआईआर दर्ज करना चाहिए ताकि भबिष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके l कांग्रेसी नेताओं द्वारा नगरनिगम परिसर को आपसी लड़ाई का अखाड़ा बनाये जाने पर भाजपा नेता पूनम सोलंकी ने आपत्ति दर्ज कराई है l काँग्रेस महिला जिला अध्यक्ष निगम परिसर में आकर इस तरह अपनी ही पार्टी के महिला पार्षदों से अमर्यादित आचरण करेगी तो आम जनता के समक्ष पार्षदों के लिए विश्वास का संकट उत्पन्न हो जाएगा l
नेता प्रतिपक्ष ने जारी बयान के कहा कि महिला पार्षदों के साथ अमर्यादित शैली में गाली गलौज करना चुने हुए जनप्रतिनिधियों का अपमान है इसे भाजपा कतई स्वीकार नही करेगी l काँग्रेस को तत्काल निलंबन की कार्यवाही करनी चाहिए l अश्लील गाली गलौज करने वालो को राजनैतिक दलों को स्वीकार नही करना चाहिए l नगर निगम परिसर में इस तरह की घटना को अवांछनीय बताया l