गिंदोला केअवैध अतिक्रमणकारी महिला पंच को बर्खास्त करने की मांग

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
 समीपस्थ ग्राम पंचायत गिंदोला के एक महिला पंच ने शासकीय हाई स्कूल के अंदर एक एकड़ शासकीय भूमि पर कब्जा कर मकान बना लिया है। अवैध अतिक्रमणकारी महिला पंच को बर्खास्त करने यहां के सरपंच पंच व ग्रामीणों के द्वारा 2 महीने पहले तत्कालीन एसडीएम और लवन तहसीलदार से किया गया था। नतीजा सिफर रहा अब गांव की जनता और जनप्रतिनिधि इस पूरे मामले को वर्तमान एसडीएम एवं कलेक्टर के सामने उठाने की बात कर रहे हैं। इधर शिकायत के बावजूद प्रशासन के मौन रहने से अवैध अतिक्रमणकारी महिला पंच के संरक्षण में अन्य अवैध बेजा कब्जाधारियों का हौसला बुलंद है।
मिली जानकारी के अनुसार लवन तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गिंदोला की शासकीय हाई स्कूल प्रांगण के अंदर वार्ड क्रमांक 8 के पंच श्रीमती शकुंतला बाई पटेल के द्वारा एक एकड़ भूमि में अवैध कब्जा कर मकान व बाड़ी बना लिया गया हैं। अवैध अतिक्रमणकारी महिला पंच को अपने पद का दुरुपयोग करने के कारण बर्खास्त करने की लिखित शिकायत यहां के सरपंच घनाराम पटेल पंच ईश्वर पटेल वामन कुमार पटेल मनीष पटेल जय नारायण पटेल के द्वारा 17 मई को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलौदाबाजार एवं लवन तहसीलदार को किया गया था। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि शासकीय हाई स्कूल प्रांगण के अंदर पंचायत के जिम्मेदार महिला पंच शकुंतला बाई पटेल के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया हैं साथ ही शासकीय हाई स्कूल प्रांगण के अंदर महिला पंच के द्वारा किए गए अवैध कब्जों को देखकर अन्य लोगों के द्वारा भी अवैध कब्जा कर लिया गया हैं। जिससे स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को असुविधा हो रही है तथा उनके पढ़ाई में भी परेशानी हो रही है। अवैध अतिक्रमण कार्यों की लिखित शिकायत पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा शिक्षकों के द्वारा भी किया जा चुका है किंतु कार्रवाई अभी तक इन अतिक्रमणकारियो पर नहीं हुई है। महिला पंच के संरक्षण में ही अन्य लोगो के द्वारा अतिक्रमण किए हुए हैं। सरपंच व पंचों ने अतिक्रमणकारी महिला पंच को शीघ्र ही पंच पद से बर्खास्त करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button