
दिनेश दुबे
आप की आवाज
*मड़ई मेला के माध्यम से हो रहा छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने का काम:विधायक आशीष छाबड़ा
बेमेतरा= विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लाक बेमेतरा के ग्राम जौंग एवं ग्राम पथर्रा में आयोजित मातर तिहार में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा हुए शामिल
ग्राम जौंग में सी.सी.रोड़ निर्माण कार्य 02 लाख एवं वर्किंग शेड 2.14 लाख रुपए का विधिविधान से पूजा पाठ कर शिलान्यास किए सहित ग्राम पर्थरा में यादव समाज के भाईयो की मांग पर सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य हेतु 02 लाख रुपए की घोषणा
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि गांव में मड़ई मेला खुशियों का त्योहार है, गांव के लोग आपसी-भाईचारे के बीच इस मेले को आयोजित कर मनाते हैं। इस तरह का आयोजन गांव में होता रहे और आप सभी सुख-शांति से सद्भावनापूर्वक रहे, यही कामना है।
मड़ई मेला के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने का काम हो रहा है। राज्य की सरकार भी छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा को सहेजने का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ यहा के तीज-त्यौहारों में शासकीय अवकाश देने की शुरूआत की गई है, कि गांव में मड़ई मेला खुशियों का त्यौहार है,गांव के लोग आपसी-भाईचारें के बीच इस मेले को आयोजित कर मनाते हैं। इस तरह का आयोजन गांव में होता रहे और आप सभी सुख-शांति से सद्भावनापूर्वक रहे यहीं कामना है। ।
हमारे किसान ही इस प्रदेश और देश की नींव और अर्थव्यवस्था है। किसान मजबूत होंगे तो गांव और प्रदेश मजबूत होगा, देश मजबूत होगा। ‘भूंइया के भगवान‘ किसानों के हित में फैसला लिया गया भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों काअल्पकालीन कृषि लोन माफ किया साथ ही 2500 रूपए की समर्थन मूल्य में धान खरीदने का फैसला लिया, प्रदेश में लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं का परिणाम है कि प्रदेश के किसानों की आमदनी बढ़ी है और किसान समृद्धि की राह पर आगे बढ़े,प्रदेश की सरकार किसानों की सरकार है यहां की अधिकतम किसान हैं उनकी हित के लिए सरकार लगातार काम कर रही है,सरकार बनते ही सबसे पहले काम कर्जमाफी और राजीव गांधी न्याय योजना के अंतर्गत 25 सौ रूपये में धान खरीदी किया इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश सरकार किसानों की सरकार है,देश की किसी भी प्रदेश में धान का समर्थन मूल्य 25 सौ रूपये नही है समूचे देश में छत्तीसगढ राज्य ऐसा पहला राज्य है जहा धान की खरीदी 25 सौ रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी कर रही है,और इस वर्ष किसान भाईयों की धान की खरीदी एक नवंबर से 2640 एवं 2660 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी करने जा रही है महात्मा गाँधी ने जो ग्रामीण और आत्मनिर्भर भारत का स्वप्न देखा था उसे देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, श्रीमती इंदिरा गांधी ने आगे बढ़ाया,पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गाँधी ने पंचायती राज व्यवस्था लाकर पंचायतों को कई अधिकार देकर अधिक सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, इसी तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ छत्तीसगढ़ में पंचायतों को मजबूत और सशक्त बनाने की दिशा में कार्य की जा रही है,श्री भूपेश बघेल की सरकार भक्त माता कर्मा, भक्तिम राजीम माता और दानवीर भामाशाह, संत गुरूघासी दास बाबा, संत कबीरदास सहित हमारे पूरखों के बताये हुए रास्ते पर चल कर प्रदेश के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है,राज्य की सरकार सदैव सबके साथ है। गांव में गौठान बनने से होने वाले फायदे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गौ-पालकों से दो रुपए किलों की दर से गोबर खरीद रही है,किसानों को लाभान्वित करने सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं। इससे किसानों में आर्थिक समृद्धि आएगी, मड़ई मेला के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने का काम हो रहा है। राज्य की सरकार भी छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा को सहेजने का काम कर रही है, इस अवसर पर लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़ सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, मिथेलश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा,बसंत जोशी,दिनेश जोशी,राजेंद्र वर्मा,राजकुमार बंजारे,रामजी कोषले,शैलेंद्र साहू, रामकुमार सेन, छोटू बेलदार,उषा वैष्णव,अनिल यदु, भरत साहू, अस्वनी साहू,सहित बड़ी संख्या मे ग्रामवासी रहे उपस्थित

