भगवान परसुराम जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

निकाली गई भव्य शोभायात्रा

बलौदाबाजार,
फागुलाल, रात्रे, लवन।

लवन नगर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नगर में सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। जगह-जगह नगरवासियों ने शोभायात्रा का स्वागत भी किया।
भगवान परशुराम जयंती पर मंगलवार अक्षय तृतीया को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्व ब्राह्मण समाज ने भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। यह शोभायात्रा मां महामाया मंदिर प्रांगण से बाजे गाजे के साथ निकाली भव्य रूप से निकाली गई। साथ ही भगवान परशुराम अवतार की झांकी सजाई गई। शोभायात्रा महामाया मंदिर से निकलकर बाजार चौक, मुख्य मार्ग, बस स्टैंड, तहसील चौक, मुख्य मार्ग में होते हुए मां महामाया मंदिर में सम्पन्न हुई।
शोभायात्रा में धार्मिक गीतों की धुन पर उत्साही नौजवान थिरकते चल रहे थे। भगवान परशुराम जी की विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया साथ ही समाज की एक जुटता पर विशेष बल दिया और सामाजिक बुराइयों से दूर रहने अपील की वही शोभायात्रा समापन के बाद सर्व ब्राम्हण समाज के लोगो द्वारा पूजा आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया इस दौरान समाज के वरिष्ठजनों के द्वारा भगवान परशुराम के अवतार के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर रामेश्वर पांडेय, द्वारिका पांडेय, अनुप पांडेय, , धीरज मिश्रा, मृत्युंजय पांडेय, सतीश पांडेय, हरिश्चंद्र तिवारी, अमर मिश्रा, पुनीत पांडेय, रमाकांत अवस्थी, आलोक मिश्रा, संजय बाजपेई, सोनू अवस्थी, दुर्गेश बाजपेई, दिलचंद तिवारी, श्यामू पांडेय, प्रशांत पांडेय, अनिल पांडेय, संजय काले, राजेश पांडेय,सुनील पांडेय, ज्ञान प्रकाश पांडेय, अभिषेक पांडेय, मनीष काले, उमाकांत अवस्थी, विकाश काले, रिक्की पांडेय, पल्लव पांडेय, बबुआ पांडेय, अनुपम वाजपेई, पीयूष पांडेय,भावेश तिवारी, ऋषि मिश्रा, सुधीर तिवारी ,कृष्णा तिवारी, अभिषेक पांडेय, कुंजन मिश्रा, यश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button