गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला अध्यक्ष के खिलाफ ग्रामीणों ने की शिकायत

एमसीबी से रईस अहमद की रिपोर्ट –

साल्ही – मामला ग्राम साल्ही का है जहां ग्रामीणों ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष केवल सिंह मरकाम के खिलाफ एसपी कार्यालय में शिकायत की है। शिकायत पत्र में ग्रामीणों का आरोप है कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष केवल सिंह मरकाम द्वारा शासकीय भूमि पर बने गौठान को अपना निजी भूमि बताकर गुमराह किया जाता है। जिला अध्यक्ष द्वारा आए दिन ग्रामीणों को डराया धमकाया जाता है इस तरह के ग्रामीणों ने शिकायत पत्र में कई गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत पत्र में विधायक गुलाब कमरों की छवि खराब करने का भी जिक्र है जिससे शिकायत पत्र प्रथम दृष्टिकोण राजनीतिक समझ आ रहा था उक्त मामला चुकि राजनीति से जुड़ा हुआ है हमने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष केवल सिंह मरकाम से फोन कॉल पर शिकायत पत्र के संबंध में उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने फोन कॉल पर किसी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया उनका कहना था कि आप उक्त पत्र के शिकायत स्थल ग्राम साल्हि गौठान पर आइए तब हम बात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button