गोधन न्याय योजना का बेहतर क्रियान्वयन करें-मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, विभिन्न मुद्दो पर उन्होंने की समीक्षा
जशपुरनगर 16 दिसम्बर 2020/प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज प्रदेश के कमीश्नर, कलेक्टर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक लेकर विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा की। उन्होंने धान खरीदी, गोधन न्याय योजना,खनिज न्यास निधि मद, रामवनगमन परिपथ, नरवा विकास, बाड़ी विकास, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक, मनरेगा, अंग्रेजी माध्यम स्कूल,जल-जीवन मिशन आदि की समीक्षा की। उन्होंने सभी कलेक्टरों को कार्याें को गंभीरता से करने के निर्देश दिए है। जशपुर से कलेक्टर श्री महादेव कावरे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एसमण्डावी, वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकंाक्षा त्रिपाठी, सहकारिता, उद्यान, कृषि, खाद्य विभाग, विपणन विभाग, पशुपालन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।