*गोष्ठी व रैलियों के माध्यम से प्लास्टिक को ‘ना बाबा ना’ कहने का आह्वान…*

*जेएसपीएल फाउंडेशन, जेपीएल तमनार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर जागरूकता कर्यक्रमों का आयोजन*

तमनार – जेएसपीएल फाउंडेशन, जेपीएल तमनार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस 3 जुलाई 2022 के अवसर पर तमनार अंचल के विभिन्न ग्रामों में गोष्ठी व रैलियों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित जनमानस को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव और इससे होने वाले हानियों से अवगत कराते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को पूर्णतया बंद करने का आह्वान किया गया।
जेएसपीएल फाउंडेशन जेपीएल तमनार अपने सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के प्रति सदैव जागरूक रही है, साथ ही सरकार के सभी जनहितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहभागिता निभाती रही है। इसी क्रम में आज अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर ग्राम चितवाही, आमगांव, झिकाबहाल, महलोई, कचकोबा एवं राबो बाँध प्रक्षेत्र के ग्राम छर्राटांगर में गोष्ठी व रैलियों का आयोजन व आम जनमानस के मध्य परिचर्चा कर प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया। उन्हें बताया गया कि मनुष्य के साथ-साथ जानवरो क़ो भी प्लास्टिक से भारी नुक्सान पहुँचता है, साथ ही इससे पर्यावरण प्रदुषण होता है। कर्यक्रम के अवसर पर विभिन्न ग्रामो के प्रमुख, सरपंच, पंच, जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। सभी ने एकलय में कहाँ कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रचलन व उपयोग बंद होना चाहिए। ग्राम चितवाही में उपस्थित श्री अयोध्या सिंह सिदार, सरपंच प्रतिनिधि ने कहाँ कि सरकार का सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग क़ो बंद करने का निर्णय सही है। इस निर्णय क़ो बहुत पहले ले लिया जाना था। इससे मानव के साथ पर्यावरण क़ो भी भारी नुकसान पहुँचता है। ग्राम आमगांव में उपस्थित श्री राजेश रावत, प्रबंधक, जेपीएल तमनार ने अपने सम्बोधन में कहाँ कि यह एक अभियान है- हमारे बेहतर स्वाथ्य के लिए, ग्रामों की स्वच्छता के लिए। अतएव हम सभी का नैतिक जिम्मेदारी है कि इस अभियान क़ो घर घर, जनसामान्य तक पहुचायें।गौरतलब हो कि प्रतिवर्ष 03 जुलाई को सम्पूर्ण विश्व में ‘अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस’ मनाया जाता है। ये जीरो वेस्ट यूरोप द्वारा साल 2008 में शुरू की गई एक पहल है। यह एक वैश्विक पहल है जिसका उद्देश्य प्लास्टिक बैग के उपयोग को खत्म करना है। यह दिवस प्लास्टिक और डिस्पोजल ले जाने वाले उपकरणों के बारें में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। वही आज जेएसपीएल फाउंडेशन के प्लास्टिक मुक्त अभियान क़ो भारी समर्थन मिला। जानसामान्य ने रैलियों में भाग लेकर उत्साह के साथ प्लास्टिक मुक्त भारत का संकल्प लिया। कार्यक्रम क़ो सफल बनने में टीम सीएसआर के लक्ष्मण बहिदार, टीकम बैरागी, आंनद पंडा, अमित चौधरी, सुश्री दीप्ती डनसेना एवं प्रफुल्ल सतपथी के साथ स्वास्थ्य संगिनी व ग्राम प्रेरकों का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button