तमनार के ग्राम झरना मेला में चल रहा था खुडखुड़िया , तमनार और घरघोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम की रेड ! चार आरोपी गिरफ्तार ! 1 लाख 7640 रुपए नगद, 6 मोबाइल जप्त

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:-जिले के तमनार थाना क्षेत्र में मेले के नाम पर खुडखुड़िया नामक जुए का खेल जोरों पर चल रहा है। लेकिन अखबारों में खबरें छपने के बाद पुलिस जाग उठी है। बीती रात तमनार और घरघोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम झरना में खुडखुडिया पट्टी पर रेड कार्रवाई की गई है। पुलिस ने मौके से जुआ खेला रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 107640 नगद,6 नग मोबाइल, संबंधित पट्टी,खुडखुड़िया जुए से संबंधित गोटी को जप्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कल थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज को ग्राम झरना के मेला स्थल पर खुडखुड़िया जुआ होने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई । जिसके बाद देर रात्रि करीब 02.30 बजे थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा एवं थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज के नेतृत्व में दोनों थानों की संयुक्त टीम गठित कर जुआ स्थान पर पुलिस टीम द्वारा रेड डाला गया। जहां जुआ खेलने वाले घेराबंदी दौरान तितर-बितर हो गए ।

पुलिस टीम ने मौके से खुडखुड़िया खिला रहे 4 व्यक्ति – ग्राम झिंकाबहाल तमनार के प्रतीक बेहरा, और ग्राम साल्हेपाली थाना घरघोड़ा के टिकेश्वर राठिया, लीलांबर निषाद और जगत राम राठिया को पकड़ा। जिनके पास से नकदी जुमला रकम ₹107640, 06 नग मोबाइल तथा खुडखुड़िया जुआ सामग्री – खुडखुड़िया पट्टी, गोटी, झंडी-मुंडी, टोकरी एवं पेट्रो मैक्स (लाइट) की जब्ती की गई है । आरोपियों के विरुद्ध थाना तमनार में नवीन छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम धारा 6 के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है ।

जुआ रेड कार्यवाही हेतु गठित टीम में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा, थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण कुमार मिंज, थाना तमनार के सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल, सहायक उपनिरीक्षक नरसिंह नाथ यादव, प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे आरक्षक अरविंद पटनायक, भूपेश राठिया, भीष्म देव सागर, थाना घरघोड़ा के सहायक उपनिरीक्षक विल्फ्रेड मसीह, प्रधान आरक्षक राजेश उरांव, आरक्षक बीरबल भगत, सुमित उरांव शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button