ग्राम चंगोरी में आयोजित रामायण कथा श्रवण करने पहुंची संसदीय सचिव साहू

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम चंगोरी में आयोजित रामायण कथा का श्रवण करने पहुंची संसदीय सचिव शकुंतला साहू।     उन्होंने अतिथियों सहित प्रभु श्री रामचंद्र जी के छाया चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। उन्होंने इस भक्तिमय कार्यक्रम में आमंत्रित करने पर धन्यवाद देते हुए ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा की अखंड नवधा रामायण हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति का आधार है। प्रत्येक गांव में इस तरह का आयोजन होते आ रहा है और आगे भी होते रहना चाहिए। 9 दिनों तक चलने वाले श्री अखंड नवधा रामायण के श्रवण से मानव जीवन कृतार्थ हो जाता है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम ने प्रेम दया एवं समानता के भाव से मर्यादा में रहकर एक पुत्र, पति, भाई एवं एक राजा की जिम्मेदारियों का निर्वहन किया इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है। उन्होंने कहा कि रामायण की सबसे बड़ी सीख है कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों ना हो अच्छी नियत एवं गुणों के कारण अंत में सच्चाई की जीत होती है।उन्होंने छत्तीसगढ़  की भूपेश बघेल सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य शासन भी भगवान श्रीरामचंद्र जी के मार्ग, धर्म के मार्ग में चलकर आमजनों ले हितार्थ जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है।
           इस मौके पर सुश्री शकुन्तला साहू ने सरपंच एवं ग्राम वासियों के मांग पर सामुदायिक भवन 6 लाख 50 हज़ार 5.00 लाख गली कांक्रीटीकरण घोषणा की जिसके लिए समस्त ग्रामवासियों ने विधायक जी का धन्यवाद प्रकट किया।
           कार्यक्रम में परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य,देवीलाल बारवे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ब.बा., नरेंद्र वर्मा प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, नारायण प्रसाद कैवर्त, सरपंच बिसरौतीन बाई कैवर्त, लाला राम वर्मा, धन कुमार अवढेलिया, मुरारी साहू , देव  यादव, त्रिभुवन वर्मा, उमाशंकर कैवर्त, नरसिंह साहू ,अर्जुन निषाद, मनोज कुमार कैवर्त श्रवण कुमार साहू , श्रीमती ओकेश्वरी केवट, कृष्ण कुमार यदु, कनिलाल कैवर्त, भागवत केवट, नरोत्तम केवट , बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button