ग्राम छेवारीपाली में सरिया पुलिस की शराब रेड, 20 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार ….
रायगढ़। सरिया स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम छेवारीपाली के अक्षय कुमार यादव को अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने की सूचना पर शराब रेड कार्यवाही कर पकड़े । रेड कार्यवाही के लिये थाना से प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू, आरक्षक खिरेन्द्र जलतारे, सत्यम मंडलोई, रामजी सारथी, महिला आरक्षक झटकांति सिदार रवाना हुये थे आरोपी को दादरपाली की ओर से पैदल लेकर आते हुये छेवारीपाली बस्ती के आम रास्ता में 20 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में 20 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब किमती 4000 रूपये के साथ पकड़ा गया आरोपी के विरूद्ध थाना सरिया में धारा-34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।