ग्राम तेलीकोट सरपंच की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा कलेक्टर से की गई सिकायत

रायगढ़- खरसिया जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत तेली कोट में सरपंच की मनमानी को लेकर ग्रामीण और कुछ पंचों ने मिलकर मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बताया कि सरपंच ग्राम सभा नहीं करते हैं, पंचायत में आए किसी प्रकार का निर्माण कार्य किसी को बिना बताए सरपंच अपनी मनमानी करते हैं ग्राम पंचायत तेलीकोट के ग्राम वासियों का आरोप है कि उनके ग्राम पंचायत सरपंच किसी भी प्रकार की जानकारी दिए बिना ही अपनी मनमानी कार्य कर रहे हैं वहीं आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य शुरू होने के पहले ही मिलीभगत कर निर्माण कार्य का राशि आहरण कर बंदरबांट कर लेते हैं ऐसे में ग्राम पंचायत के कुछ पंच और ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। उक्त मुद्दे को लेकर ग्राम वासी ग्राम तेलीकोट से पैदल चलकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने सरपंच के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन देने आए कुछ पंचों ने बताया कि कई निर्माण कार्य के मामले हैं जो कि बिना काम या अधूरा काम कर राशि का आहरण कर लिया गया है। आपको बता दें कि इसकी शिकायत उन्होंने कई बार मौखिक रूप से जनपद पंचायत खरसिया में भी की है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है। इसलिए ग्राम वासियों को पंचायत के कुछ पंचों को लेकर ग्राम तेलीकोट खरसिया से पैदल यात्रा कर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने ज्ञापन दिया। वहीं ग्राम तेलीकोट निवासियों ने सरपंच की मनमानी की शिकायत जिला पंचायत सीईओ से भी की है। शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच द्वारा पंचायत कार्य में मनमानी एवं अनियमितता किया जा रहा है। दिए गए लिखित ज्ञापन में यह जानकारी ग्रामवासियों ने दी है कि ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर आमजनता को परेशान किया जा रहा है। वहीं ग्राम वासियों ने आगे कहा कि पंचायती कार्य के लिए जो पैसा नहीं देता है तो सरपंच उसके कागज पर हस्ताक्षर नही करता है यह भी देखा जाता है कि बोर पम्प खराब होने के बाद भी सरपंच द्वारा उसे बनवाया नही जाता है। जबकि यह पूरा कार्य सरपंच का होता है। देखा जाए तो ग्राम पंचायत में सरकार द्वारा ग्राम विकास को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से मूलभूत राशि देती है जिन्हे सरपंच मनमानी तरीके से निकाल लेते हैं। और विकास कार्य नहीं करते हैं जिससे ग्राम पंचायत का विकास कार्य रुक जाता है। उन्होंने कहा अभी कुछ माह पहले मंत्री द्वारा तेलिकोट में जनसंपर्क के दौरान पेंसन व राशनकार्ड आदि के लिए जनपद के आदेश से सचिव द्वारा शिविर गाँव मे लगवाया गया था। जिसपर न तो सरपंच उपस्थित हुआ न ही उन्होंने किसी के फार्म पर हस्ताक्षर किया। ग्राम वासियों ने कहा हमारे ग्राम पंचायत तेलिकोट में वर्ष 2019, 2020, में आगनबाड़ी भवन स्वीकृति हुआ था जिसका एडवांस राशि ,145,000 रु आहरण किया गया था जिसको सरपंच एवं उनके साथियों द्वारा बंदरबाट किया गया। जिस कारण आगनबाड़ी भवन पिछले तीन साल से प्रारंभ ही नही हो पाया है। जनपद पंचायत खरसिया द्वारा आगनबाड़ी भवन को चालू करवाने या राशि जमा करने के लिए नोटिस भेजा गया फिर भी आगनबाड़ी चालू नही हुआ है और न ही अब तक राशि जमा हुआ है। वहीं उक्त बातें जब सामने आती है तो सरपंच द्वारा ग्राम सचिव को राशि जमा करने के लिए बोला जाता है ग्राम पंचायत तेलीकोट में अब तक कोई मजबूत विकास कार्य नही हुआ है जिससे ग्रामवासी नाराज हैं गांव की आमजनता काफी परेशान है सरपंच व उसके साथी द्वारा अन्य पंचों को बैठक मे आने के लिए मना किया जाता है जिस कारण कई कार्य नरेगा से काम स्वीकृति व जॉब कार्ड भूमिहीन जाति व नया राशन कार्ड आदि नही बन रहा है जिससे ग्राम वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि हमारे ग्राम पंचायत तेलीकोट की सचिव राखी खोंटे के ऊपर सरपंच एवं के उसके साथी द्वारा जो भी आरोप लगाया गया है वह सब झूठा व बेबुनियाद है सरपंच के खिलाफ दिए गए इस ज्ञापन में ग्रामवासी तेलीकोट के कई लोगो ने हस्ताक्षर भी किया है। जिसपर उन्होंने सरपंच के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button