ग्राम दहिदा में सुने मकान का कुंदा निकालकर टीवी, बर्तनों की चोरी…. आरोपी गिरफ्तार

चोरी का आरोपी गिरफ्तार आरोपी से चोरी किये गए LED TV, बर्तनों की हुई बरामदगी

कोसीर । कोसीर मुख्यालय ग्राम दहिदा में हुई चोरी का हुआ खुलासा । आज 28 फरवरी को कोसीर पुलिस द्वारा ग्राम दहिदा में सुने मकान का कुंदा निकाल कर टीवी, बर्तनों की चोरी करने वाले चोर को रिपोर्ट दर्ज के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर चोरी किए गए सारे सामनों की बरामदगी की गई है ।रिपोर्टकर्ता द्वारा 27 फरवरी को अज्ञात आरोपी द्वारा गृहभेदन की घटना को अंजाम देने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था ।

रिपोर्टकर्ता कपिल कुमार खुंटे (उम्र 26 वर्ष) ग्राम दहिदा बताया कि इसके चचेरे भाई राकेश खुंटे का मकान टूट-फूट गया है । राकेश बाहर कमाने खाने गया है, राकेश उसके घर का सामान अच्छे से रखने कहने पर 24 फरवरी को घर की साफ सफाई करके घर में अपना ताला लगाकर परिचित संतोष जांगडे के घर रात में सोया था । दूसरे दिन दिनांक 25 फरवरी के सुबह घर गया तो देखा कि दरवाजा का कुंदा निकला हुआ था । घर अंदर से इंडियन कम्पनी का सिलेण्डर, LG कम्पनी का LED TV, रिसीवर, मंथरा, घरेलू बर्तन एवं अन्य सामान कीमती जुमला लगभग 20,000/- रूपये व कमरे में रखा बडा पेटी का ताला भी टूटा है क्या क्या सामान था बडा भाई राकेश खुंटे आयेगा तो बता पायेगा । कोई अज्ञात चोर रात्रि में घर अंदर घुसकर सामानों को चोरी कर ले गया है । थाना प्रभारी कोसीर द्वारा अज्ञात आरोपी पर धारा 457,380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मुखबीर एवं स्टाफ लगाकर माल मुलजिम की पतासाजी की गई जिस पर मुखबीर द्वारा गांव के सुरेंद्र कुमार चौहान को वारदात में शामिल होने का संदेह व्यक्त किया गया । संदेही सुरेंद्र कुमार चौहान को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर 24 फरवरी की रात्रि अपने साथी मनोज उर्फ छोटू चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी सुरेंद्र कुमार चौहान पिता दुखुराम चौहान निवास उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम दहिदा थाना कोसीर के मेमोरेंडम पर चोरी की मशरूका एलईडी टीवी, रिसीवर, मंथरा, एक कांश का लोटा, थाली जप्त किया गया है । आरोपी का साथी फरार है, जिसकी पतासाजी के लिये मुखबीर लगाये गये है । आरोपी को अजब 28 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है ।
कार्यवाही में कोसीर थाना प्रभारी उप निरीक्षक जयमंगल पटेल, सहायक उप निरीक्षक शिवनाथ टंडन ,आरक्षक जीतराम लहरे, सुरेश बर्मन, प्रकाश धिरहि, मुनीराम अनंत, रामगोपाल यादव, दिलेश्वर नेताम की सराहनीय भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *