
Bilaspur Corona News: कोरोना को लेकर बिलासपुर अलर्ट, जिले के हर ब्लाॅक में खुलेंगे जांच सेंटर
कोरोना नियंत्रण के लिए ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग का निर्देश राज्य शासन ने दिया है।
कोरोना नियंत्रण के लिए ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग का निर्देश राज्य शासन ने दिया है। वहीं अब ज्यादा से ज्यादा का सैंपल लिया जाएगा। ऐसे में शहरी क्षेत्र समेत पूरे ब्लाक अंतर्गत कोरोना जांच केंद्र खोला जाएगा। एक सप्ताह के भी ब्लाक मुख्यालय में भी कोरोना जांच की सुविधा मिलने लगेगी। इसके बाद अस्पतालों का चयन कर जिले में जांच सेंटरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
मौजूदा स्थिति में शहरी क्षेत्र में सिम्स, जिला अस्पताल और तिलक नगर सामुदायिक भवन में ही कोरोना जांच सेंटर संचालित हो रहा है। वहीं विकासखंड स्तर पर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच सेंटर बंद चल रहे हैं।
अब बंद पड़े सेंटर को भी खोलने का निर्णय ले लिया गया है। इसके तहत जिले के ऐसे स्वास्थ्य केंद्र जहां पर पैरा मेडिकल स्टाफ को एंटीजन टेस्ट का प्रशिक्षण देकर केंद्रों में कोरोना जांच की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके पीछे शासन का तर्क है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का जांच होने से छिपे हुए कोरोना संक्रमित सामने आएंगे। इससे उनका उपचार संभव हो सकेगा, जो कोरोना नियंत्रण में मिल का पत्थर साबित होगा। आने वाले एक सप्ताह के भीतर यहां पर कोरोना जांच शुरू हो जाएगा।
सीएमएचओ डा. अनिल श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि संक्रमण के मामले बढ़ने की प्रबल आशंका है। ऐसे में कभी भी हालात बिगड़ सकते है। वैसे भी जिलेवासियों का लापरवाही का सिलसिला जारी है। लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए अब मिलने वाले हर मरीज के संपर्क में आने वालों का भी कोरोना जांच किया जाएगा। इसके लिए ट्रेसिंग टीम को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी जिले में कोरोना पूरी तरह से नियंत्रण में चल रहा है। चीन में फैले नए वैरिएंट के फैलने की आशंका को दरकिनार नहीं किया जा सकता है।