Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में CM योगी ने किया गर्भगृह का शिलापूजन, कहा- राम जन्मभूमि बनेगा ‘राष्ट्र मंदिर’

Ayodhya Ram Mandir: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर के पवित्र गर्भगृह का शिलापूजन किया और कहा कि यह मंदिर ‘राष्ट्र मंदिर’ और लोगों की आस्था का प्रतीक होगा.

राममंदिर के गर्भगृह की रखी गई आधारशिला

मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और राम मंदिर न्यास के सदस्यों की उपस्थिति में मंत्रोच्चारण के बीच गर्भगृह की आधारशिला रखी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘यह मंदिर लोगों की आस्था का प्रतीक होगा. यह एक राष्ट्र मंदिर होगा और इसका कार्य पूरी गति से आगे बढ़ेगा.’

मंदिर बनने का पहला चरण पूरा

सीएम योगी ने कहा, ‘भक्तों का 500 वर्ष का तर्पण समाप्त होने जा रहा है और अब यहां मंदिर होगा.’ इससे पहले उप मुख्यमंत्री मौर्य ने कहा, ‘राम मंदिर निर्माण का पहला चरण पूरा हो चुका है और दूसरा चरण गर्भगृह की आधारशिला रखे जाने के बाद शुरू होगा.’ उन्होंने कहा, ‘राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद शुरू किया गया और निर्माण का पहला चरण पूर्ण हो गया है. दूसरा चरण गर्भगृह की आधारशिला रखे जाने के साथ शुरू होगा.’

‘राम भक्तों के लिए है खुशी का दिन’

मौर्य ने कहा, ‘आज राम भक्तों के लिए बहुत ही हर्ष का दिन है. मैं भाग्यशाली हूं कि मैं इस मंदिर के निर्माण का साक्षी बन रहा हूं. मुझे राम मंदिर आंदोलन का सिपाही बनने का भी मौका मिला और अब राम मंदिर निर्माण देखकर मैं बहुत प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूं.’

पूरी अयोध्या को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया

इससे पहले, पवित्र गर्भगृह के निर्माण को लेकर बड़ी संख्या में भक्तों के बीच उत्साह देखा गया. गर्भगृह का निर्माण कार्य बुधवार से प्रारंभ होने के बीच यहां उत्सव जैसा वातावरण बना हुआ है. इसी तरह का उत्साह अयोध्या के अन्य मठों एवं मंदिरों में भी दिखाई दिया और अयोध्या नगर के द्वार से लेकर नगर के भीतर मंदिरों को रंग-बिरंगे फूलों और दीपों से सजाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button