
खरसिया पुलिस की कार्यवाही, आरोपी चोर से जेवर जप्त
आज 28 सितम्बर को खरसिया पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बीते दिनों शिकायतकर्ता आनंद दास महंत, निवासी ग्राम पामगढ़ अपने परिवार सहित ग्राम भेण्डरा थाना घरघोडा गये थे। वापस अपने घर ग्राम पामगढ आया तो देखा कि घर के दरवाजे पर लगा कुण्डी उखड़ा हुआ था, जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था तथा दिवान के अंदर रखे जेवर सोना एवं नगदी रकम किसी अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में चोरी कर लिया गया था।
चोरी की शिकायत पर खरसिया थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना दरम्यान मुखबीर सूचना पर आरोपी चोर उद्धव सारथी, पिता – पंचराम सारथी, उम्र – 25 वर्ष, पता – पामगढ़ को ग्राम पामगढ़ से ही पकड़ा गया। जिसे आज रिमांड पर भेजा गया है।
घटना के सघन विवेचना खुलासा में थाना प्रभारी सुम्मतराम राम साहू, प्र. आर. लक्ष्मी राठौर, आर. विशोप सिंह, मुकेश यादव, युकेश श्याम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
