
दुकान के बाहर सामान रखने वाले व्यावसायियों पर होगी कार्रवाई…
भिलाई । आगामी त्योहारों को देखते हुए ट्रैफिक एवं पार्किंग को व्यवस्थित करने के लिए निगम पुलिस प्रशासन एवं व्यापारी संघ की निगम सभागार में बैठक हुई जिसमें चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे। रविवार को पार्किंग एवं ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए संयुक्त निरीक्षण मार्केट क्षेत्रों का किया गया। त्योहारी सीजन को देखते हुए पार्किंग की उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापारी संघ से सुझाव बैठक में लिए गए।
वहीं निगम एवं पुलिस प्रशासन ने भी कुछ स्थानों पर भीड़ होने के कारण पार्किंग के लिए व्यवस्था बनाने प्रशासन का सहयोग करने व्यापारियों से कहा। बैठक में निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव, ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, निगम के समस्त जोन आयुक्त, सहायक राजस्व अधिकारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं व्यापारी संघ के पदाधिकारी अजय भसीन, अक्षय गुप्ता, उत्तम चंद जैन, सुभाष साहू, गौरी शंकर मिश्रा, सतीश जैन, पवन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अकाश गुप्ता, राजीव कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार, प्रकाश, सुनील मिश्रा इत्यादि मौजूद रहे।
इन क्षेत्रों में पार्किंग के लिए मिले सुझाव आकाशगंगा मार्केट में पार्किंग के लिए चयनित स्थल के अतिरिक्त पारख ज्वेलर्स के पीछे एवं समीपस्थ ब्रिज के पासए सुपेला मार्केट क्षेत्र के लिए संजय नगर तालाब के समीप स्थल एवं वेंकटेश्वर टॉकीज के पास, पावर हाउस क्षेत्र के लिए लाल मैदान एवं छावनी थाना के समीप का स्थल के लिए जगह रखा गया है। सेक्टर 10 मार्केट के लिए सड़क नंबर 14 एवं 15 तथा 16 एवं 17 के मध्य का स्थल इसके अतिरिक्त मार्केट के समीपस्थ खाली स्थानों पर पार्किंग स्थल तैयार करने बैठक में सुझाव प्राप्त हुए।