
51 हजार रूपये का अवैध शराब बिक्री करते 1 आरोपी गिरफ्तार
दिनेश दुबे
आप की आवाज
ग्राम हसदा मे विघनेश्वर बंजारे अवैध शराब विक्रय करते पकड़ा गया
*विघनेश्वर बंजारे अपने मकान के पास अहाता मे अवैध रूप से शराब बिक्री करता था*
*240 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 28,800 रुपए *
*148 पौवा देशी मदिरा मशाला शराब कीमती 16280 रुपए*
*79 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 6320 रूपये*
*थाना बेरला ,जिला बेमेतरा की बड़ी कार्रवाई*
बेमेतरा —मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम हसदा मे विघनेश्वर बंजारे अपने मकान के पास अहाता मे अवैध रूप से बिक्री हेतु अधिक मात्रा मे शराब रखा है कि सूचना से पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के निर्देशन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला तेजराम पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी बेरला उपनिरीक्षक रंजीत प्रताप सिंह, सउनि डी. एल. सोना, प्र.आर. यागेश्वर देशमुख क्र 498, प्र.आर. दिनेश मंडावी क्र 31, आर. सुरेन्द्र मारकंडेय क्र 86, आर. भुषण मारकंडेय क्र 454, आर. तुकाराम निषाद क्र 67, म.आर. सुनीता गोयल क्र 05 के साथ रवाना होकर ग्राम हसदा मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर गवाहो को धारा 160 द.प्र.स. के तहत नोटिस तामिल कर उपस्थित आने पर गवाहों को मुखबीर की सूचना से अवगत कराकर मुखबीर पंचनामा तैयार कर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया
आरोपी विघनेश्वर बंजारे पिता विजय बंजारे उम्र 33 वर्ष ग्राम हसदा का अपने मकान के पास अहाता मे मिला जिसे पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया और अपने मकान के पास अहाता मे छिपाकर रखे 5 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब कुल 240 पौवा कीमती 28,800रू तथा एक काले रंग के बैग एवं एक प्लास्टिक के बोरी मे कुल 148 पौवा देशी मदिरा मशाला शराब कीमती 16280 रू, एवं एक प्लास्टिक के बोरी मे 79 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 6320 रूपये का मिला ।कुल जुमला 463 पाव कुल जुमला कीमत ₹51400 , जिसे मौके पर विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपी विघनेश्वर बंजारे को अभिरक्षा मे लिया गया। जिसे माननीय न्यायालय ज्युडिसियल रिमांड पर पेश किया जाता है।