न्यूज़
घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत SECL बरौद खदान के अंदर महालक्ष्मी ट्रांसपोर्ट के वाहन से दबकर बुजुर्ग की मौत होने की जानकारी
घरघोड़ा घरघोड़ा थाना अंतर्गत खबर आ रही है कि एक बुजुर्ग महालक्ष्मी ट्रांसपोर्ट के वाहन ने अपने चपेट में ले लिया और वहां के पहिए से बुजुर्ग की मौत की खबर बताई जा रही हैवही ग्रामीणों के बताये अनुसार SECL बरौद खदान के अंदर चलने वाली महालक्ष्मी ट्रांसपोर्ट की गाडी ट्रेलर के चक्के के निचे दबकर बुजुर्ग फिर सिंह राठिया निवासी फागुरम की मौके पर मौत होने की जानकारी मिली है. घटना कल शाम की बताई जा रही है बुजुर्ग की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने कल शाम से उचित मुआवजा की मांग को लेकर खदान बंद करते हुए चक्का जाम करने की जानकारी सामने आ रही है वही सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर घरघोड़ा पुलिस मौके मौजूद बताया जा रहा है.