घर की इस दीवार पर लटकाएं मछली के जोड़े की तस्वीर या मूर्ति, बनेंगे धन और सौभाग्य के मालिक

Vastu tips in Hindi : हमारे आस-पास कई ऐसी चीजें मौजूद होती हैं, जिनको यदि गलत दिशा या गलत स्थान पर रखा जाए तो नकारात्मक प्रभाव पढ़ना शुरू हो जाता है. यह प्रभाव न केवल घर पर पड़ता है बल्कि आपके जीवन पर भी पड़ सकता है. ऐसे में वास्तु दोष को दूर करने के लिए चीजों को घर में रखने की सलाह देते हैं. आज हम बात कर रहे हैं मछली के जोड़े की मूर्ति या तस्वीर के फायदों की. यदि आप अपने घर में मछली के जोड़े की पीतल या चांदी की मूर्ति रखते हैं तो इससे घर में न केवल सुख समृद्धि आ सकती है बल्कि धन में भी वृद्धि हो सकती है. कुछ लोग एक्वेरियम में जिंदा गोल्डन फिश भी रखते हैं. फेंगशुई के अनुसार, ऐसा करना भी बेहद शुभ माना जाता है. आज का हमारा लेख मछली के जोड़े पर ही है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप किस दिशा में मछली का जोड़ा रख सकते हैं और इसके क्या फायदे हो सकते हैं. पढ़ते हैं आगे…

मछली की तस्वीर रखना

यदि आप नौकरी में पदोन्नति चाहते हैं या धन वृद्धि करना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने घर की दीवारों पर मछली के जोड़ों की पेंटिंग लगा सकते हैं. ऐसा करने से न केवल करियर और नौकरी में उन्नति हो सकती है बल्कि मनचाहा धन भी प्राप्त हो सकता है.

मछली की मूर्ति रखना

आप अपने घर पर पीतल या चांदी की मूर्ति बनवा कर रख सकते हैं. ऐसा करने से न केवल घर में खुशहाली आ सकती है बल्कि घर में शांति भी बनी रहती है. मछली का जोड़ा उन्नति के रास्ते को खोलता है. वहीं अच्छे स्वास्थ्य समृद्धि को भी घर में लाता है.

किस दिशा में रखें मछली का जोड़ा

आप यदि तस्वीर लगा रहे हैं तो घर की उत्तर-पूर्व या पूर्व दीवार पर तस्वीर लगाएं और यदि आप मछली की मूर्ति या एक्वेरियम में जिंदा गोल्डन फिश रख रहे हैं तो उत्तर पूर्व दिशा या पूर्व दिशा में मूर्ति या जिंदा गोल्डन मछली को रखें. ऐसा करने से शुभ होता है. आप चाहें तो अपने घर के ड्राइंग रूम में पूर्व या उत्तर दिशा में सुनहरी मछली रख सकते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button