घर के बाहर खेलते मासूम पर गिरी बिजली, मौत की गोद में सो गया इकलौता लाल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर अंचल में पिछले तीन दिन से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। आज भी सुबह से ही घने बादल छाए थे। इसी दौरान बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक नाबालिग की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नाबालिग घर बाहर बच्चों के साथ खेल रहा था। सूचना मिलते ही परिजन तत्काल उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खेल रहा था क्रिकेट
सिविल लाइन थाना इलाके में छोंदा गांव में आठ वर्षीय प्रियांश रोज की तरह बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान बारिश होने लगी। बादलों की गरज के आकाशीय बिजली प्रियांश पर गिरी और वह जमीन पर गिर पड़ा। सामने ही खड़े परिवार के लोगों ने देखा तो तत्काल उसकी तरफ भागे। आनन-फानन में प्रियांश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है प्रियांश अपने पिता की इकलौती संतान था। प्रियांश की मौत की खबर सुन परिवार की सभी सदस्य बेसुध हैं।

पिछले 3 दिन से हो रही बरसात
ग्वालियर चंबल अंचल में पिछले 3 दिन से लगातार बारिश हो रही है। सुबह के वक्त मौसम साफ हुआ फिर उसके बाद दोपहर में बादल छा गए और झमाझम बारिश होने लगी। बारिश के साथ बिजली भी लगातार चमक रही है। बताया जा रहा है कि आज बारिश के साथ-साथ इलाके के कुछ गांवों में ओले भी पड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button