
घर के सामने नशा कर गाली गलौज करने से मना करना महिला को पड़ा भारी आरोपी युवक ने घर में घुसकर महिला के साथ किया छेड़छाड़ पुलिस ने दर्ज किया मामला
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर। राजधानी रायपुर के थाना टिकरापारा क्षेत्र के संतोषी नगर में एक महिला को घर के सामने नशा करने से मना करना महँगा पड़ा प्रार्थिया/ पीड़ित महिला ने टिकरापारा पुलिस को लिखित में शिकायत कर बताया रात 9:00 बजे गनी नामक युवक घर के सामने नशा कर गाली गलौज कर रहा था, मेरे द्वारा मना करने पर आरोपी गनी ने घर में घुसकर अश्लील गाली गलौज देते हुए गलत नियत से मेरा हाथ पकड़ा उस समय घर में बेटी भी थी, उसे भी गाली गलौज देने लगा और घर से चला गया 15-20 मिनट के बाद गनी अपने छोटे भाई साहिल के साथ घर का दरवाजा को बहार से बंद कर पत्थर डंडा से पीटने लगा और अश्लील गाली गलौज देते हुए जान से मारने का धमकी देने लगा।
वही टिकरापारा पुलिस ने आरोपी गनी और साहिल के विरूद्ध अप.क्र. 157/2021 धारा 456.354.294.506.342.34. भादवि.के तहत मामला किया
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी गनी आदतन बदमाश हैं।जिसके खिलाफ पूर्व में थाना टिकरापारा में कई मामले दर्ज हैं।