घर में घुसकर CISF जवान की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर फरार हुए हत्‍यारे

मुंगेर: बिहार में मुंगेर जिले में अपराधियों ने आज सोमवार को एक सीआईएसएफ जवान की पत्‍नी घर में घुसकर  गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. यह वारदात  मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र में हुई है. मृतका के पति सीआईएसएफ के जवान के तौर पर फिलहाल झारखंड के धनबाद में तैनात हैं. महिला पर 2017 में भी हमला किया गया था, लेकिन तब वह बच गई थी. इस हमले में उसकी मां की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ जवान की पत्‍नी एक मामले में गवाह थी.

जानकारी के मुताबिक, अज्ञात अपराधियों ने सोमवार को घर में घुसकर CISF जवान की पत्‍नी की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए.  पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आमगाछी टोला में बदमाशों ने सोमवार की सुबह सीआईएसएफ के जवान के घर में चाहरदीवारी लांघकर घुसे और उनकी पत्नी दीपिका शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी.

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक दीपिका पर साल 2017 में भी हमला किया गया था, लेकिन तब वह बच गई थी. इस हमले में उसकी मां की मौत हो गई थी. बताया जाता है कि उस मामले में मृतका गवाह थी.

दीपिका का मायका हवेली खड़गपुर प्रखंड के शामपुर थाना क्षेत्र में बताया जाता है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम संबंध और संपत्ति विवाद का प्रतीत हो रहा है, पूरे मामले की जांच की जा रही है. मृतका की एक पांच वर्षीय छोटी बच्ची भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button