
जशपुर बगीचा 25 सितंबर 2023 – छत्तीसगढ़ प्रदेश के जशपुर जिला अंतर्गत जनपद पंचायत बगीचा में आज समाज कल्याण योजना के तहत् दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के उपकरणों का वितरण किया गया जो पुर्णत: निशुल्क था । जिसमें 9 ट्राई साइकिल, 5 व्हीलचेयर, 3 श्रवण यंत्र का वितरण किया गया । ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र पाकर दिव्यांगजनों का चेहरा खुशी से खिल उठा और उपस्थित समस्त दिव्यांगजनों ने जनपद पंचायत बगीचा के समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।
समाज कल्याण योजना अंतर्गत निशुल्क उपकरण वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत बगीचा के उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बगीचा प्रमोद सिंह, सीएमओ नगर पंचायत बगीचा मुद्रिका तिवारी, समाज कल्याण के वरिष्ठ कार्य रोपण अधिकारी बीरबल लकड़ा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।