
प्रशासन की अध्यक्षता में वाहन संचालकों एवं कोयला ट्रांसपोर्टरों की बैठक रही सफल टेलर यूनियन
जिला प्रशासन द्वारा वाहन संचालकों को अपने वाहन से कोल परिवहन चालू करने के लिए कहा गया
डीजल भाड़ा वृद्धि पर प्रशासन ने कहा कि दोनों पक्षों को 23 जून को हुए समझौते का पालन करना होगा
गुरुवार शाम 4:00 बजे जिला प्रशासन की मध्यस्था में जिले के वाहन संचालकों एवं कोयला ट्रांसपोर्टरों की बैठक हुई जहां पर टेलर वाहन संचालकों ने अपनी बात रखते हुए प्रशासन को 23 जून की बैठक का हवाला देते हुए बताया कि आप की ही मध्यस्थता मैं एक प्रपत्र तैयार किया गया था जिसका की कोयला ट्रांसपोर्टरों द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है तो वहीं प्रशासन ने साफ साफ शब्दों में कह दिया कि दोनों पक्षों को इस आपसी समझौते के तहत कार्य करना पड़ेगा एवं हम जिला प्रशासन के बातों को स्वीकारते हुए अपनी वाहन से कोयला परिवहन शुरू कर रहे हैं इसी विषय को लेकर टेलर मालिक संघ ने आज पुनः एक ज्ञापन दिया और उन्होंने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि वाहन संचालकों एवं कोयला ट्रांसपोर्टरों दोनों को अपने अपने वादे पर कायम रहते हुए कार्य करना पड़ेगाl वहीं मुख्य मुद्दा डीजल एस्केलेशन पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर कलेक्टर श्री कुरुवंशी साहब ने वाहन संचालकों को स्पष्ट कहा है कि वह जितना कार्य करेंगे और जितना कोयला का परिवहन करेंगे और जिस खदानों से करेंगे उन्हें उनका हक डीजल एस्केलेशन 23 जून के समझौते के अनुसार मिलेगा अगर इसके ऊपर किसी भी पक्ष के द्वारा आनाकानी की या आपसी समझौते का पालन नहीं किया तो उसके लिए हम यहां बैठे हुए हैंl इस बात पर जिले भर के वाहन संचालकों सहित यूनियन ने जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके आदेश का पालन करते हुए और उनका सम्मान करते हुए रात्रि से ही समस्त जिले के वाहन संचालकों से अपनी अपनी वाहन जहां वह चलाते हैं वहां पर परिवहन करने के लिए कह दिया हैl इसी के साथ रायगढ़ जिला टेलर मालिक कल्याण संघ ने माननीय मंत्री उमेश पटेल जी, विधायक प्रकाश नायक जी, विधायक लालजीत सिंह राठिया जी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, के साथ ही साथ सभी राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता जिन्होंने हमें अपना समर्थन दिया, बुद्धिजीवी वर्ग, मीडिया के पत्रकार साथियों सहित आम जनता का भी आभार व्यक्त करती है कि उन्होंने हमारी बातों को समझा और यथासंभव हमें समर्थन दीयाl
रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ