घूमने के बहाने एवं शादी का प्रलोभन देकर लड़की के साथ बनाया शारीरिक संबंध आरोपी गिरफ्तार

आप की आवाज
चक्रधरनगर ब्रेकिंग :- मोहल्ले का लड़का बोला चलो घूम कर आते हैं कहकर अपने साथ ले जाकर शादी का प्रलोभन देकर बनाया शारीरिक संबंध।
रायगढ़ । चक्रधरनगर पुलिस द्वारा 30 मई को घर से बिना बताये गई, लापता बालिका को दस्तयाब कर उसे बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले विधि के साथ संघर्षरत अपरचारी बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है । थाना चक्रधरनगर में बालिका के पिता द्वारा 21 मई 2022 को बालिका के दिनांक 30.05.2022 के सुबह घरेलू काम से घर से परिचित के घर जाने और शाम तक वापस नहीं आने पर गुम रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताये कि शाम तक जब बालिका घर वापस नहीं आयी तो जिस परिचित के यहां काम करने गई थी उनसे पता किए तो बताई की लड़की आज घर नहीं आई थी । तब मोहल्ला आसपास एवं रिश्तेदारी में पता किए, पता नहीं चला । बालिका की खोज खबर लेने दौरान मोहल्ले में उसी के हम उम्र का एक लड़का भी घर में नहीं होने की जानकारी मिली जिस पर बालिका को भगा ले जाने का शंका जताये । बालिका के पिता के रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपहरण का अपराध पंजीबद्ध कर बालिका एवं संदेही बालक की पतासाजी किया जा रहा था कि दिनांक 06.06.2022 को संदेही बालक के साथ बालिका को चक्रधरनगर क्षेत्र में देखे जाने की मुखबिर सूचना पर थाना चक्रधरनगर की उपनिरीक्षक संतरा चौहान एवं स्टाफ द्वारा बालिका एवं संदेही कि अभिरक्षा में लाये । बालिका अपने कथन में बताई की उसे मोहल्ले का लड़का घूम कर आते हैं कहकर अपने साथ ले गया जो शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया । बालिका के मेडिकल एवं कथन पर प्रकरण में धारा 366, 376 IPC 4, 6 Pocso Act की धारा जोड़कर विधि के साथ संघर्षरत बालक का स्वास्थ्य परीक्षण पश्चात विधिवत आरोपित की गिरफ्तारी कर किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष पेश किया गया है । माननीय न्यायालय द्वारा अपचारी विधि के साथ संघर्षरत बालक को 21 जून तक बाल संप्रेक्षण गृह रहने आदेशित किया गया है जिस पर अपचारी को बाल संप्रेषण गृह दाखिल कराया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button