चंगोरी के सैंकड़ों लोगों ने किया कांग्रेस प्रवेश

 बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
जय जवान जय किसान की नारा को साकार कर रहे छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किसानों के साथ साथ युवा साथियों के विकास एवम उन्नति के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं लागू कर यह साबित कर दिया है कि यहां की कांग्रेस सरकार किसान एवम युवाओं की सरकार है l उक्त कहना है प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश महामंत्री के के वर्मा का जिन्होंने पैसर चांगोरी में अपनी संक्षिप्त प्रवास के दौरान एक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर संबोधित करते हुए कहा इस प्रकार के के वर्मा द्वारा गांव गांव पहुंचकर छत्तीसगढ शासन द्वारा संचालित सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे हैं  को श्री वर्मा ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि छत्तीसगढ़ की किसान पुत्र मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किसानों की उपज का एक एक दाना धान खरीदी का वादा को पूरा करने आगामी धान खरीदी हेतु प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने का ऐतिहासिक एवम क्रांतिकारी कदम उठाया है l इसी प्रकार युवाओं के लिए राजीव गांधी युवा मितान क्लब योजना बना कर युवाओं को एक लाख रुपए अनुदान राशि देने की योजना से प्रभावित होकर प्रदेश महामंत्री के के वर्मा के नेतृत्व में ग्राम पैसर चंगोरी के युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया l  श्री वर्मा ने सभी युवाओं को पार्टी की गमछा पहनाकर स्वागत किया l सदस्यता ग्रहण करने वालों में सर्वश्री दिलीप यादव, टोपकुमार कैवत्य ,सुनील कैवर्त्य,योगेश निषाद,वासुदेव केवट,बजरंगी , टीकम धीवर,कुंजबिहारी निषाद, भोला केवट एवम अन्य सैकडों की संख्या में युवा शामिल थे l श्री वर्मा ने छत्तीसगढ़ की किसानों एवम युवाओं की ओर से मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button