
ट्रैक्टर चालक हुआ गंभीर रूप से घायल, ट्रेलर के केबिन में फंसा ट्रेलर चालक
गंभरी रूप से घायलों को भेजा गया अस्पताल

खरसिया । आज दिनांक 09 मई को राष्ट्रीय राजमार्ग 49 चपले बाजार के पास भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमे ट्रैक्टर व ट्रेलर दोनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. वही दोनों घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है.
मिली जानकारी अनुसार रायगढ़-खरसिया राष्ट्रीय राजमार्ग 49 चपले बाजार के पास ट्रेलर क्रमांक OD – 23 M – 5990 ने इंटों से भरी ट्रेक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर ट्राली के परखच्चे उड़ गये वही ट्रेल र सामने से बुरी तरह क्षतिग्रष्ट हो गया, जिसके केबिन में ट्रेलर चालक फँस गया. जिसे घंटों भरी मसक्कत के बाद बाहर निकाला गया है. वही घायलों को अस्पताल इलाज हेतु ले जाया गया है।