चरोदा हाई स्कूल में साला बहिष्कार के तीसरे दिन भी नहीं पहुंचे छात्र-छात्राए स्कूल अधिकारियों ने भी नहीं ली शुद्ध अब क्षेत्र वासी कर रहे हैं संकुल के सभी स्कूलों में तालाबंदी करने की तैयारी

भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज

छुरा:- गरियाबंद जिले के विकासखण्ड छुरा के ग्राम पंचायत चरौदा के हाई स्कुल में आज तीसरे दिन भी नही पहुचे छात्र व छात्राएं,अधिकारियों ने भी नही ली सुध, सुनसान स्कुल में दिनभर शिक्षकों ने निभाई ड्यूटी, ग्राम चरौदा, पटपरपाली, मोंगरा के पालको ने ग्राम चरौदा में हाई स्कुल भवन निर्माण व हाई सेकेंडरी स्कुल उन्नयन को लेकर 12 जुलाई से शाला का बहिस्कार कर दिया था जो आज तीसरे दिन भी जारी रहा स्कुल पहुचकर शिक्षकगण दिनभर बैठे रहे लेकिन न तो कोई छात्र छात्राएं स्कुल पहुचे और न ही कोई अधिकारी सुध लेने पहुचे अब पालको व ग्रामीणों ने कल फिर से बैठक ग्राम पटपरपाली व ग्राम मोंगरा में बैठक रखा गया है जिसमे कल क्षेत्र के चरौदा संकुल समस्त के अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला के छात्र छात्राओं के पालको को बुलाया गया है बैठक में चरौदा संकुल के सभी स्कुलो का बहिस्कार करते हुए तालाबंदी करने का मन बना रहे है ग्रामीणों का कहना है कि शाला बहिस्कार के प्रथम दिन तहसीलदार छुरा व बी ई ओ छुरा पहुचे थे अधिकारियों और पालको के बीच बात नही बनी तब अधिकारियों द्वारा बताया गया था कि दूसरे दिन पालको से चर्चा करने अनुविभागीय अधिकारी छुरा आयेंगे लेकिन दूसरे दिन भी न छुरा से और नही ही जिला से कोई अधिकारी पहुचे जिसके कारण शासन प्रशासन से खफा ग्रामीणों व पालको ने कल 16 जुलाई को पुनः बैठक कर पूरे चरौदा संकुल के सभी स्कुलो का शाला बहिस्कार करते हुए स्कुलो में तालाबंदी पर विचार करने आवश्यक बैठक ग्राम पंचायत मोंगरा, व ग्राम पंचायत पटपरपाली में रखा है। इस बैठक में प्रमुख रूप से सरपंच लच्छन नेताम चरौदा,सरपंच पटपरपाली सुन्दर सिंह ठाकुर,जनपद सदस्य शांति नागेश,भाजपा नेता इमरान अली,डिगेश्वर नागेश,कृष्ण कुमार ठाकुर,महेश नागेश,धनसिंग टांडे,बंशीलाल, कमलेश सेन,घनश्याम नागेश,पिल सिंग,तेज राम,कुशल,सफर अली, मुस्ताक खान,देवेंद्र शर्मा, रामादेवी अग्रवाल,कार्तिक राम गोंड, ताराचंद गोंड, ब्रीजलाल गोंड, मोहर सिंग सहित भारी संख्या में पालक और ग्रामीण थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button