
चल रहा है चेंबर आफ कॉमर्स का चुनाव

रायगढ़। आज चेंबर आफ कॉमर्स का चुनाव इंडियन स्कुल में चल रहा है चुनाव संचालक का कहना है कि चुनाव अपने निर्धारित समय 10 बजे से शुरू हो गया था वही 12 बजे तक 217 लोगो ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया है चुनाव शाम 5 बजे तक चलेगा मतदाताओं के द्रारा इस चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं निर्धारित समय तक 85 प्रतिशत चुनाव होने की उमीद है वही चुनाव संचालक का कहना है कि जो व्यक्ति 5 बजे तक स्कुल केम्पस में आ जाएगा उसका टोकन ले कर चुनाव दिलवाया जाएगा रायगढ़ जिले चेंबर आफ कॉमर्स का पहला मौका है जहां चुनाव हो रहा है पुरे जिले में चेंबर ऑफ कामर्स के 743 मतदाता है और प्रत्येक मतदाता को पांच पर्ची चुनाव डालने के लिए दिया जा रहा हैजिसमे दो स्थानीय नेता के साथ साथ तीन प्रदेश स्तर के नेता का चुनाव करना है