वन धन विकास योजना के तहत् चयनित महिला स्व सहायता समूहों एवं स्थानीय ग्रामीण संग्राहकों को दिया गया प्रशिक्षण

जशपुरनगर 13 सितंबर 2022/लघु वनोपज संग्रहण वर्ष 2022-23 में पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित जशपुर नगर के अन्तर्गत कार्यरत 24 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के अधीनस्थ वन धन विकास योजना के तहत चयनित महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में निवासरत संग्राहकों से वनो एवं निजी उत्पादित वनोपजों का संग्रहण किया जाना है।
इस हेतु प्राथमिक वनोपज समितियों में पदस्थ प्रबंधकों, वन परिक्षेत्र में पदस्थ वन परिक्षेत्र अधिकारियों, उप वनमण्डलाधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से हाट बाजार, ग्राम स्तरीय महिला स्व सहायता समूहों एवं स्थानीय ग्रामीण संग्राहकों को  विगत 01 सितम्बर से 07 सितम्बर 2022 तक वृहद स्तर पर विभिन्न चरणों में संग्रहण व  प्रसंस्करण विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिससे संग्राहकों द्वारा संग्रहण किए जा रहे लघु वनोपजों का न्यूनतम समर्थन मूल्य सहजता से प्राप्त हो सके। वनोपज संग्रहण से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु संपर्क नम्बर जारी किए गए है। जिसके अंतर्गत वनोपज संग्रहण से संबंधित किसी भी प्रकार के समस्या के लिए जशपुर के समिति प्रबंधक श्री रूपेश नारायण सिंह मोबाईल नम्बर 8839708413 से संपर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार सन्ना के श्री सूरजनाथ राम मोबाईल नम्बर 9479020177, दुलदुला के श्री हिम्मत राम मोबाईल नम्बर 9754734456, कस्तुरा के श्री रविन्द्र यादव मोबाईल नम्बर 6263432693, केरसई के श्री योगेश्वर सिंह मोबाईल नम्बर 8319863741, तपकरा के श्री गोपाल नायक मोबाईल नम्बर 7828455386, लवाकेरा के श्री रती राम मोबाईल नम्बर 9098611075, गंझियाडीह के श्री तुलसी साहू मोबाईल नम्बर 9826667408, कोनपारा के श्री लौरी साय मोबाईल नम्बर 9098402601, सागजोर के श्री दोमनिक लकड़ा मोबाईल नम्बर 7828682056, अंकिरा के श्री लखन लाल सिंह मोबाईल नम्बर 9131417083, पंडरीपानी के श्री मुनेश्वर साय मोबाईल नम्बर 9098138123, बगीचा के श्री शाहनवाज हसन मोबाईल नम्बर 7000812217, कांसाबेल के श्री लोकनारायण यादव 9399112433, बटईकेला के श्री विकास राम मोबाईल नम्बर 7987120267, दोकड़ा के श्री सन्तु राम चौहान मोबाईल नम्बर 9993312818, पत्थलगांव के श्री ज्वाकिम तिर्की मोबाईल नम्बर 9399860737, लुड़ेग के श्री राजेश एक्का मोबाईल नम्बर 8224955701, कोतबा के श्री गुलशन साहू मोबाईल नम्बर 9691506782, बागबहार के श्री जनक राम मोबाईल नम्बर8103569757, कुनकुरी के श्री धनेश्वर चौहान मोबाईल नम्बर 7415265769, चरईडांड़ के श्री शिवचरण विश्वकर्मा मोबाईल नम्बर 7879097457, नारायणपुर के श्री देवनन्दन सिंह मोबाईल नम्बर 8319009856 और गैलूंगा के श्री नारायण प्रधान मोबाईल नम्बर 8120638709 से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button