चार राज्यों में भाजपा की जीत का नागलोक में मनाया गया जश्न।

फरसाबहार। रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय की उपस्थिति में तपकरा बस स्टैंड में जमकर आतिशबाजी कर चार राज्यों में भाजपा की जीत का जश्न मनाया गया।
श्रीमती साय ने कहा कि मोदी योगी की जीत को याद रखा जाएगा। केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार और उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी जी के कार्यों का परिणाम है जो भाजपा की जीत हुई है। अब छत्तीसगढ़ प्रदेश से कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ रहा है। भूपेश सरकार के झूठे वादे को जनता समझ चुकी है। बिजली बिल हाफ का नारा देकर सरकार अपनी ही पीठ थप थपा रही है। पर विभाग गरीबों को अनापशनाप बिल देकर मानसिक प्रताड़ना दे रहे है। बेरोजगारों को भत्ता देने की बात को भूल गई सरकार। आने वाले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता भी इनको आईना दिखाएगी।
इस अवसर में भाजपा कार्यकर्ता नटवर मूंदड़ा, संतोष जायसवाल, चरित दास, मनोज जायसवाल, राजेश चौधरी फैंटा सहित क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button