
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
व्यापम द्वारा ली जा रही शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन रविवार 18 सितम्बर को लवन के शासकीय हाई स्कूल में रखा गया था। शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया। पहली पाली में सुबह 9 बजे प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बनने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई। जबकि दूसरी पाली पाली में दोपहर 2 बजे मिडिल स्कूल के लिए पात्रता परीक्षा हुई। परीक्षा की समाप्ती शांम 4.45 बजे हुई। पहली पाली में 400 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 294 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। शेष 106 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही, दूसरी पाली में भी 400 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 287 परीक्षार्थियो ने परीक्षा दी। शेष 113 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा केन्द्र में सुबह से ही दूरदराज से परीक्षार्थियों का आना शुरू हो गया था। जिसमें बलौदाबाजार विकासखण्ड व जिले के लोग भी शामिल हुए। विदित हो कि प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर में शिक्षाकर्मियों की भर्ती के लिए टीईटी परीक्षा पास होना अनिवार्य रखा गया है जिसके कारण आज काफी बेरोजगारों ने इस परीक्षा में शामिल होकर अपना भाग्य आजमाया। शासकीय हाई स्कूल लवन के परीक्षा केन्द्र में पर्यवेक्षक आदित्य शर्मा महिला एवं बाल विकास अधिकारी, दूसरा पर्यवेक्षक नबी खान सहायक प्राध्यापक डी.के. काॅलेज बलौदाबाजार, शासकीय हाई स्कूल लवन के प्राचार्य हरिशंकर जोशी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का ड्यूटि लगाया गया था।