
खरसिया पुलिस ने लगाया जन चौपाल लोगों को दी गई कानून की जानकारी
आप की आवाज
ग्राम राजघटा में खरसिया पुलिस ने लगाया चौपाल, एसडीओपी खरसिया के साथ थाना प्रभारी रहवासियों को दिये अपराधों की जानकारी
*रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया श्रीमती निमिषा पांडे एवं थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक शानिप रात्रे द्वारा ग्राम राजघटा में पुलिस जन चौपाल लगाया गया । चौपाल में एसडीओपी खरसिया द्वारा ग्रामीणों को पॉक्सो एक्ट, साइबर अपराध , एटीएम ठगी के संबंध में जानकारी देकर अपराधों की रोकथाम के उपाय बताए गए । वहीं थाना प्रभारी शनिप रात्रे द्वारा बढ़ती रोड दुर्घटना, महिलाओं पर हो रहे अपराध , जमीन संबंधी अपराध नशा मुक्ति के संबंध में जानकारी देते हुए इसकी रोकथाम के लिए मिलकर समाज के हित में कार्य बताएं ।चौपाल में ग्रामीणों द्वारा गांव में रोड लाइट व्यवस्था की मांग कर नशाखोरी पर रोकथाम का सुझाव रखा गया जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग से लाइट की समस्या का समाधान कराया गया तथा अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थों के अवैध बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई करना बताया गया । ग्राम चौपाल में एक पारिवारिक व एक राजस्व प्रकरण का भी शिकायत प्राप्त हुआ जिसे संबंधित कार्यालय अग्रेषित किया गया। खरसिया पुलिस द्वारा लगातार ग्राम चौपाल का आयोजन कर लोगों को कानूनी जानकारी देते हुए बचने के उपाय बताए जा रहे हैं । चौपाल में ग्राम राजघटा बीट के प्रधान आरक्षक लक्ष्मण राठौर में मौजूद थे जिनका मोबाइल नम्बर सूचनाएं देने उपस्थित लोगों से साझा किया गया ।
