
चोरी की सात स्कूटी के साथ एक चोर गिरफ्तार सारंगढ़ से 2 ,रायगढ़ से 5 गाडी किया था पार बेचने की फिराक में घूमते वक्त पकडाया आरोपी
रायगढ़. चोरी की स्कुटी बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपी को पड कर जब पुलिस ने पूछताछ किया जो कई शहर से पार किये गये स्कुटी का मामला उजागर हो गया. मामला सारंगढ़ थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने बताया कि मुखबीर सूचना पर पुलिस ने एक संदेही खगेश पटेल निवासी डबरा हिरास्त में लेकर पूछताछ किया जो एक स्कूटी लेकर बेचने की फिराक में ग्राम मकरी में घूम रहा था. उसने बताया कि स्कूटी प्रतापगंज सारंगढ़ से चोरी किया था और एक और स्कूटी मकरी के जंगल में छिपाकर रखा है. इससे पुलिस आरोपी की निशांदेही पर स्कुटी के अतिरिक्त रायगढ़ शहर से पार किये गये 5 और स्कूटी बरामद किया है जिसे आरोपी ने अपने घर बगरलाई ड•ारा में छुपा कर रखा था. आरोपी से सात स्कूटी जिसकी कीमत करीब 3 लाख है जब्त कर लिया है. आरोपी के खिलाफ धारा 41(1+4)/379 के तहत जूर्म पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. आरोपी से जप्त वाहनों में एक होंडा एक्टिवा सीजी 04 एम.जी- 8412 है तथा तीन एक्टिवा, हिरो मेस्ट्रो, हिरो प्लेजर एवं हिरो डेब्यूट स्कुटी में नम्बर प्लेट नहीं है.