
चोरी की 03 मोटर सायकल कीमती करीबन 60 हजार रूपये सहित आरोपी गिरफ्तार…
दिनेश दुबे
आप की आवाज
बेमेतरा==== प्रार्थी दानेन्द्र कुमार साहू पिता जेठू राम साहू उम्र 36 साल साकिन वार्ड क्र. 16 सिघौरी थाना व जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.10.2021 को अपने मो. सा. स्पेलंडर प्लस क्र. CG 07 AD 1048 से दशहरा देखने आया था मो. सा. को महेश किराना स्टोर्स एण्ड ट्रेडर्स के सामने रोड किनारे खडी कर दशहरा देखने गया था वापस आने पर देखा की किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 728/2021 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना लिया गया।
दिनांक 18.01.2022 को प्रार्थी हर्ष वर्धन वर्मा पिता जानी वर्मा उम्र 30 साल साकिन लोलेसरा थाना व जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.10.2021 को अपने मो. सा. सीडी डिलक्स क्र. CG 07 LW 3711 से दशहरा देखने बेमेतरा आया था मो. सा. को अरोरा दुकान के सामने दुर्ग रोड बेमेतरा में खडी कर दशहरा देखने गया था वापस आने पर देखा की किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 48/2022 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना लिया गया।
दिनांक 19.01.2022 को प्रार्थी राहूल मिश्रा पिता स्वं. रामनंद मिश्रा उम्र 42 साल साकिन वार्ड नं. 06 मोहभट्ठा रोड बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.08.2021 को इसका छोटा भाई की मोटर सायकल डिलक्स क्र. CG 25 D 9256 से दोस्त को छोडने बिजली आफिस के पास गया था और मोटर सायकल को वापस घर जाकर गेट के बाहर खडी किया था जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 50/2022 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया को थाना स्टाफ के साथ पतासाजी में लगाया गया
प्रकरण में विवेचना कार्यवाही के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम रजकुडी का रहने वाला वेद प्रकाश वर्मा उम्र 20 साल जो चोरी की मोटर सायकल में घुम रहा है कि सूचना पर तत्काल मौके पर पहुच कर संदेही वेद प्रकाश वर्मा को अभिरक्षा में लेकर उक्त मोटर सायकल चोरी के संबंध में पुछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि अरोरा दुकान के सामने से मो. सा. सीडी डिलक्स क्रमांक CG 07 LW 3711 व महेश किराना स्टोर्स के सामने से स्लेंिाडर प्लस क्र. CG 07 AD 1048 व दिनांक 08.08.21 को वार्ड नं. 06 मोहभट्ठा से हीरो HF डिलक्स CG 25 D 9256 को चोरी कर अपने घर कमरा में छिपाकर रखना बताया। आरोपी के कब्जे से उक्त 03 मोटर सायकल कीमती करीबन 60 हजार रूपये को बरामद किया गया।
आरोपी वेद प्रकाश वर्मा पिता रोहित वर्मा उम्र 20 साल साकिन रजकुडी थाना व जिला बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, प्रशिक्षु अबकारी उप निरी. वीणा भंडारी, सउनि रेशमलाल भास्कर, प्रधान आरक्षक पवन सिंह, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, प्रधान आरक्षक हेमंत साहू, आरक्षक मनीष मिश्रा, राजकुमार भास्कर, राजेश ध्रुव, राहुल यादव, फिरोज साहू एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।