
चोरी में जप्त टीवी को खरसिया पुलिस सुपुर्द की उसके असल मालिक को…..
चौकी खरसिया पुलिस विधिवत न्यायालय इस्तगासा पेश कर टीवी मालिक को TV दिलाने में की मदद…..
रायगढ़। पुलिस चौकी खरसिया स्टाफ द्वारा दिनांक 01.03.2021 को आरोपी प्रेम पेटारी से चोरी की एक माइक्रोमैक्स टीवी जप्त किया गया था, मामले में खरसिया पुलिस आरोपी पर इस्तगासा क्रमांक 02/2021 धारा 41(1-4)सीआरपीसी/379 आईपीसी के तहत कार्रवाई कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया था आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर टीवी मालिक का पता किया जा रहा था जो पिछले 6 माह से घर से बाहर थे , जिस पर चौकी खरसिया पुलिस द्वारा टीवी के मालिक का पता करने धारा 403 आईपीसी का इस्तगासा न्यायालय में पेश की टीवी मालिक श्रीमती लक्षन देवी चौहान को चौकी खरसिया द्वारा चोरी की टीवी बरामद किए जाने की जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम से संपर्क की, जिसे न्यायालय से सुपुर्दनामा में टीवी प्राप्त करने में मदद कर चौकी प्रभारी द्वारा आज न्यायालय आदेश बाद टीवी की स्वामी को टीवी सुपुर्दनामा में दिया गया श्रीमती लक्षन देवी टीवी मिलने पर चौकी खरसिया पुलिस को कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित
की ।