
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरका को दुबे मेडिकल ने दिये सौ बेबी किट
आप की आवाज
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरका को दुबे मेडिकल ने दिये सौ बेबी किट
बेमेतरा —-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरका में नवागढ़ निवासी अरुण दुबे ने अपनी पत्नी की पुण्यतिथि पर 100 नग बेबी किट दान किया । अरुण दुबे के पुत्र आलोक दुबे मेडिकल ने अस्पताल पहुंचकर किट अस्पताल के स्टाफ को सौंपा उसी समय अस्पताल में तीन नवजात कन्याओं को पहना कर इस पूर्ण कार्य का शुभारंभ अस्पताल प्रबंधन ने किया इस कीट में छोटा चादर छोटा टावेल झबला टोपी मोजा है जो नवजात के लिए जरूरी के साथ-साथ बहु उपयोगी है।