छत्तीसगढ़न्यूज़रायगढ़सामाजिक

छतीशगढ़ प्रगतिशिल यादव महासंघ रायगढ़ यूनिट की मासिक बैठक सम्पन्न हुई।


रायगढ़=दिनांक 13.07.2024 को होटल साई श्रद्धा में प्रगतिशिल यादव महासंघ रायगढ़ यूनिट की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। कार्यकम के मुख्य अतिथि  जितेन्द्र बहादुर सिंह यादव प्रदेश अध्यक्ष थे, कार्यकम की अध्यक्षता निरंजन सिंह, तथा विशिष्ठ अतिथि वासुदेव यादव थे कार्यकम में दो प्रस्ताव पारित किए गए। प्रथम में जन्माष्टमी पर्व बड़े धूमधाम से शोभा यात्रा के साथ मनाने का निर्णय लिया गया  दूसरे प्रस्ताव में केंद्र की सूची में रावत जाति, तथा यदु को जोड़ने हेतु माननीय प्रधानमंत्री, मुख्य्मंत्री जी को ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से प्रदेश के हर जिले से भेजने का निर्णय लिया गया।महासंघ रायगढ़ यूनिट की प्रथम वर्षगांठ तथा संयोजक इंजीनियर एस डी यादव का जन्मदिवस भी था । अतः इंजीनियर एस डी यादव ने अपने सभी अतिथियों के साथ केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर 10 स्वजातीय बंधुओं ने महासंघ की सदस्यता ग्रहण की। जिनमें सर्व श्री नागेश्वर यादव, ब्रजेश कुमार यादव, रामाधार यादव, नागेंद्र यादव, पप्पू यादव, दिलीप यादव, ब्रजेश यादव,शिव बहादुर यादव, मनीष यादव, शिव लोचन यादव। कार्यकम के संयोजक इंजीनियर एस डी यादव तथा मेजवान श्री रामेश्वर यादव प्रोपराइटर बाला जी ट्रांसपोर्ट रायगढ़ थे। कार्यकम में सभी ने अपना अपना परिचय दिया तथा संगठन विस्तार हेतु सुझाव दिए। कार्यकम को मुख्य अतिथि श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह, महासचिव छत्तीसगढ़ श्री निरंजन सिंह तथा बासुदेव यादव, एवम श्रीमति आशा रानी यादव ने संबोधित किया। मंच संचालन श्री रजनीश कुमार यादव मुख्य महाप्रधक स्टेट बैंक ने किया। कार्यकम में स्वागत भाषण इंजीनियर एस डी यादव ने तथा आभार प्रदर्शन श्री रामेश्वर यादव ने किया। कार्यकम में श्री रामेश्वर यादव, इंजीनियर एस डी यादव एवम जयकिशन यादव का समाज गौरव से सम्मान किया गया । कार्यकम में मुख्य रूप से राम यादव, डॉक्टर एन पी यादव, राकेश यदु राजनीश यादव, शिव कुमार यादव सीएमओ, जयकिशन यादव, एस एल यादव, हीरालाल यादव डायरेक्टर आर्यन स्कूल, एडवोकेट मातादीन यादव, एडवोकेट विजय यादव, नागेश्वर यादव, श्रीमति आशा रानी यादव, श्रीमति रेखा यादव, ब्रजेश यादव, नागेंद्र यादव, दिलीप यादव, रामधार यादव, दिनेश यादव, जोगेंद्र यादव, सुशील यादव, मनोज यादव, उमेश यादव, वीरवल यादव, संजय राय, दिनेश राय, रोशन राय, राजेश्वर प्रसाद, दुर्गेश यादव, सुमित यादव आदि उपस्थित थे। कार्यकम में संगीत का आनंद लिया,सभी ने प्रसाद ग्रहण किया तथा कार्यकम समापन की घोषणा की गई। जन्माष्टमी तैयारी हेतु केलो बिहार कालोनी स्थित यादव धर्मशाला में हरसप्ताह बैठक का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button