छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर तहसील मुख्यालय में बरसते पानी में अधिकारी कर्मचारी आंदोलन स्थल पर डटे रहे

बिलासपुर तखतपुर —-:छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर तहसील मुख्यालय तखतपुर में बारिश में भी अधिकारी कर्मचारी आंदोलन स्थल पर डटे रहे। दूसरे दिन भी सभी कार्यालयों में ताला लटका रहा और अधिकारी कर्मचारी अपनी मांगों के लिए धरना प्रदर्शन करते रहे। धरना आंदोलन को संबोधित करते हुए प्रांतीय सह संयोजक देवेंद्र पटेल ने कर्मचारी आंदोलन के इतिहास पर प्रकाश डाला और कहा कि कर्मचारियों की मांगों को सरकार को पूरा करना पड़ेगा। इसके लिए चाहे हमें अनिश्चितकालीन हड़ताल क्यों न करनी पड़े। सभी को अभी से अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए तैयार रहने को कहा। आज के धरना आंदोलन को संयोजक रजनीश तिवारी, नरेश दुबे, जे डी कुजूर,अमलेश पाली, भीखम कौशिक, नितेश सिंगरौल, सीबी देवांगन, राम मूरत कौशिक, आशुतोष श्रीनेत, जगत राम भारद्वाज, विजय पांडे, सुचिता शर्मा, अशोक कुर्रे,एलपी श्रीवास ,हूप सिंह क्षत्री,दिनेश दुबे,राजेश कश्यप, वल्लभ रजक सहित अन्य ने संबोधित किया। संचालन फेडरेशन के प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला और आभार प्रदर्शन फेडरेशन के सह संयोजक हिमांचल साहू ने किया। इस अवसर पर चंद्रशेखर पांडे, बल्लभ रजक, बलिराम सूर्यवंशी, राजकुमार शर्मा, अशोक पांडे, विजय मिश्रा, प्रिया शरण कुंभकार, योगेश्वर , विनोद पांडे, सुरेंद्र दुबे,विनोद शर्मा, सुचिता शर्मा, राजेश मिश्रा सुनीता भारद्वाज, सरस्वती ठाकुर, सुनीता साहू, सीमा यादव, सावित्री पांडे, सरिता पाटले, श्यामकली, शकुंतला , आरती राजपूत, भोला देव,लवकानत द्विवेदी, रामावतार तिवारी, नीलमराज कुमार, आर पी डायमंड, शेखर पाण्डे, रामेश्वर कश्यप, संजय कुमार सोनी, फराज अहमद, राममूरत कौशिक , लक्ष्मण कुमार रजक, नरेन्द्रदून्त शुक्ला,हीरा लाल जांगड़े, विजय जाटवर, कामता यादव,अश्विनी क्षत्री,विशाल खांडेकर, शशि जांगड़े, गिरीश कश्यप, गुलाम रसूल खान, मनोज पटेल, मनोज माहेश्वरी, रामकुमार भोई, ओमप्रकाश देवांगन, इंदीया कश्यप,शर्मिला केरकेट्टा, दिलहरण रजक, विमल शिवने, सुरेश गेंदले, मनोज पवार, राम कुमार देवांगन,सुशील साहू, धर्मपाल तिवारी, विजयखुटले, सुनील पांडेय,प्रकाश दुबे, लक्ष्मी नारायण पांडे सहित अन्य उपस्थित रहे। विदित हो कि कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अपने दो सूत्रीय मांगो महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुरूप भाड़ा भत्ता को लेकर 25 से 29 जुलाई तक निश्चित कालीन आंदोलन करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button